India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Fire: देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक घर में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। काला धुआं निकलने पर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई। घबराए पड़ोसियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दिल्ली अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब आग लगी तो घर के अंदर युवक और बच्चे मौजूद थे। शाहदरा इलाके स्थित गीता कॉलोनी में आग लग गई। इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी के साथ-साथ दो सगी बहनें भी शामिल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
दिल्ली के शाहदरा इलाके में स्थित गीता कॉलोनी में भीषण आग लग गई। आग लगने की यह घटना इलाके के एक घर में हुई। इमारत से आग की तेज लपटें निकलने के साथ-साथ काला धुआं भी निकलने लगा। आग लगने की घटना की जानकारी जब पड़ोसियों को हुई तो उन्होंने फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के हवाले से बताया कि घर में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की टीम को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। इस हादसे में पति-पत्नी समेत दो सगी बहनों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान मनोज (30) और सुमन (28) के रूप में हुई है। इसके साथ ही 5 साल और 3 साल की दो सगी बहनों की भी जिंदा जलने से मौत हो गई।
#WATCH | Delhi: A massive fire broke out in a house in the Shahdara area. Fire brigade and police are present at the spot. Efforts to douse the fire are underway. Further details awaited: Delhi Police pic.twitter.com/Q6RtAV94lW
— ANI (@ANI) March 14, 2024
ये भी पढ़े: Delhi Fire: शाहदरा इलाके में लगी भीषण आग, कई लोग घायल
शाहदरा इलाके में लगी आग को लेकर स्थानीय लोगों ने चौंकाने वाली बात कही है। स्थानीय निवासी शंकरलाल ने बताया कि जब आग लगी तो घर के अंदर बच्चे और अन्य लोग मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘इमारत में अंडरग्राउंड पार्किंग है। सर्किट रूम में खड़ी कई कारों में आग लग गई। वहां कुछ बच्चे और बड़े भी मौजूद थे। आग लगने से उसकी मौत होने की आशंका है। इस मामले में अस्पताल ही विस्तृत जानकारी दे सकता है।
ये भी पढ़े: http://IPL 2024: IPL से अब तक ये प्लेयर्स हो चुके खेल से बाहर, देखें…