India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Government: दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र यानी PUC की दरें बढ़ा दी हैं। इसमें पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, एलपीजी से चलने वाले सभी वाहन शामिल हैं। अधिसूचना जारी होते ही नई दरें लागू हो जाएंगी। करीब 13 साल बाद पीयूसी दरों में बढ़ोतरी की गई है, आखिरी बार इसमें साल 2011 में बढ़ोतरी की गई थी। नई दरों के मुताबिक पेट्रोल और सीएनजी से चलने वाले 2-व्हीलर और 3-व्हीलर के लिए अब पीयूसी 80 रुपये में बनेगा, जो पहले 60 रुपये में बनता था। इस तरह अगर 4-व्हीलर के लिए पीयूसी बनवाना है तो अब 110 रुपये देने होंगे, जो पहले 80 रुपये में बनता था। डीजल वाहनों के लिए सर्टिफिकेट अब 140 रुपये में बनेगा, पहले यह दर 100 रुपये थी।
ये भी पढ़े: Delhi Crime: दिल्ली के भजनपुरा में खौफनाक वारदात, जिम मालिक की 21 बार चाकू…
दो या तीन पहिया वाहनों के लिए यह राशि पहले 60 रुपये थी। इसमें 20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। चार पहिया वाहनों के लिए पहले 80 रुपये फीस थी। इसमें 30 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, डीजल वाहनों के पीयूसी सर्टिफिकेट के लिए पहले 100 रुपये देने पड़ते थे। इसमें 40 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन की लंबे समय से चली आ रही मांग और प्रदूषण जांच सेवाओं की बढ़ती कीमतों को देखते हुए संशोधन का फैसला किया है।
ये भी पढ़े: Delhi Electricity Bill : दिल्ली में बिजली के बढ़े दाम, इस माह से लागू…