India News(इंडिया न्यूज़), Delhi, संवाददाता अनिल भारद्वाज : शुक्रवार को गणतंत्र दिवस परेड में देश के लोगों को नई झांकियां देखने को मिलेंगी। परेड में सभी अर्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस की बटालियन में महिलाओं की अधिक भागीदारी देखने को मिलेगी। इसमें हरियाणा भी भाग लेगा। यह हरियाणा के लिए बेहद गर्व की बात है कि गुरुग्राम के कांकरौला गांव की बेटी टीपू यादव दूसरी बार गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी।
टीपू यादव 26 जनवरी 2024 को कर्तव्य पथ परेड में बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय की झांकी में कैप्टन की भूमिका में नजर आएंगी। इसके लिए वह कुछ दिनों से दिल्ली में प्रशिक्षण ले रहीं हैं। टीपू के अनुशासन और टीम नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उन्हें झांकी में कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। टीपू का कहना है कि गणतंत्र परेड में कर्तव्य पथ पर देश की तीनों सेनाओं का शौर्य और देशभर के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति देखने को मिलेगी, अपने आप को उनके बीच खड़ा पाकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है।
इससे पहले टीपू ने 2021 में गणतंत्र दिवस परेड में भी हिस्सा लिया था। उस समय आजाद हिंद फौज की झांसी की रानी बटालियन को पहली बार शामिल किया गया था। टीपू को झांसी की रानी बटालियन के सिपाही के रूप में झांकी में शामिल किया गया था। टीपू का कहना है कि उन्हें खुशी है कि उन्हें दोबारा गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने का मौका दिया गया है। उन्होंने कहा कि 2021 की शुरुआत में उन्हें महान स्वतंत्रता सेनानियों की यादों से जुड़ने का मौका मिलने पर वह गर्व महसूस कर रही थीं। टीपू ने राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती में राज्य के लिए पदक जीता है साथ ही वह गुरुग्राम जिला न्यायालय में वकील हैं।
इसे भी पढ़े: