Monday, July 1, 2024
HomeDelhiDelhi: DU के कॉलेज में 100 से ज्यादा स्टूडेंट्स सस्पेंड, जानें वजह

Delhi: DU के कॉलेज में 100 से ज्यादा स्टूडेंट्स सस्पेंड, जानें वजह

India News (इंडिया न्यूज़),Delhi : दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के सेंट स्टीफंस कॉलेज ने फर्स्ट ईयर के छात्रों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की है। सामने आई जानकारी के अनुसार, कॉलेज ने 100 से अधिक छात्रों को निलंबित कर दिया है। एक प्रोफेसर के मुताबिक, सेंट स्टीफंस कॉलेज ने कथित तौर पर सुबह की सभा में शामिल नहीं होने पर लगभग 100 से ज्यादा छात्रों पर कार्रवाई की गई है।

छात्रों ने किया ये आग्रह…

वहीं,सेंट स्टीफंस कॉलेज ने छात्रों को अपने अभिभावकों को नहीं बुलाने पर कॉलेज से बाहर करने की भी धमकी दी है। छात्रों और शिक्षकों ने प्रिंसिपल जॉन वर्गीस को पत्र लिखा है। छात्रों ने मांग कि है कि कॉलेज से निलंबित करने के आदेश को तुरंत वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि हमें एग्जाम में बैठने से रोकने की धमकी दी जा रही है। हालाँकि, अभी तक इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।

ये भी पढ़े:
SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular