India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Politics: दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छठे समन पर भी पेश नहीं हुए। इस पर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उनकी जमकर आलोचना की है।
बता दें, प्रदेश भाजपा अध्य्क्ष ने कहा कि जिस समन को कोर्ट ने भी स्वीकार कर लिया हो, उसे अवैध कहना कोर्ट की अवमानना है। उन्होंने यह भी कहा कि आईपीसी 174 के तहत अगर आप जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं होते हैं तो यह एक क्रिमिनल ऑफेंस है और यह क्रिमिनल ऑफेंस CM केजरीवाल छठी बार कर रहे हैं। केजरीवाल कानून से खेल रहे हैं, ये लोकतंत्र के लिए कतई अच्छा नहीं है।
आगे सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में हम सीएम केजरीवाल में एक और हेमंत सोरेन देख रहे हैं, यह जांच एजेंसी और सब से दूर भाग रहे हैं। केजरीवाल के साथ दिक्कत यह है कि वह इसे स्वीकार नहीं कर सकते। अगर उन्होंने शराब नीति के नाम पर चोरी की है तो वे सोचते हैं कि वे विद्वान वकीलों की मदद से इससे बाहर निकल सकते हैं। अब कानून अपना काम कर रहा है, जांच एजेंसी अपना काम कर रही है और वो आज अपना काम नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने CM पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका भी पार्टी में उनके सहयोगियों सिसोदिया और संजय सिंह की तरह ही हाल होगा।