Friday, July 5, 2024
HomeDelhiDiarrhea: डायरिया का कहर! ग्रेटर नोएडा ACE सोसाइटी में 200 लोग हुए...

Diarrhea: डायरिया का कहर! ग्रेटर नोएडा ACE सोसाइटी में 200 लोग हुए शिकार

India News Delhi(इंडिया न्यूज़), Diarrhea: सेक्टर वन स्थित ऐस सिटी हाउसिंग सोसायटी में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है। पिछले कुछ दिनों में 200 से अधिक लोग डायरिया के शिकार हो चुके हैं। लोगों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त जैसी समस्याएं हो रही हैं। इससे हर वर्ग के लोग परेशान हैं। जिसके चलते अस्पतालों में निवासियों की लंबी कतार लग रही है। निवासियों का आरोप है कि पानी की समस्या के चलते ऐसा हो रहा है। पिछले दिनों पानी की आपूर्ति प्रभावित होने के कारण ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

200 से ज्यादा बीमार 

ऐस सिटी हाउसिंग सोसायटी के निवासियों का कहना है कि हाउसिंग सोसायटी में करीब 2000 परिवार रहते हैं। इनमें से करीब 200 लोग डायरिया की चपेट में हैं। बच्चे और बुजुर्ग सभी परेशान हैं। धीरे-धीरे ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। निवासियों का कहना है कि पिछले दिनों हाउसिंग सोसायटी के भीतर पानी की आपूर्ति प्रभावित रही। जिसके चलते बाहर से पानी के टैंकर मंगवाए गए। लोगों का कहना है कि टैंकर का पानी पीने से लोग बीमार होने लगे हैं।

ये भी पढ़े: Delhi Crime: दिल्ली में सीवर सफाईकर्मी की दर्दनाक मौत, 3 लोग हुए गिरफ्तार

पानी में कोई कमी नहीं- एओए अध्यक्ष

इस मामले में ऐस सिटी हाउसिंग सोसायटी के एओए अध्यक्ष नितिन शर्मा का कहना है कि पानी की वजह से डायरिया नहीं हुआ है। पानी के सैंपल दो लैब में भेजे गए हैं। इनमें से एक सैंपल आ गया है, जिसमें 410 टीडीएस दर्ज किया गया है। दूसरे लैब का सैंपल शुक्रवार को आएगा। सोसायटी अध्यक्ष का कहना है कि सभी टावरों में पानी की टंकियों की सफाई शुरू कर दी गई है।

डायरिया के लक्षण

  • पानी जैसा मल (पतला मल)
  • पेट में दर्द और सूजन
  • शरीर में निर्जलीकरण
  • बार-बार बुखार आना
  • मल में खून आना
  • अपच
  • भूख न लगना
  • पेट में ऐंठन
  • कभी-कभी मतली के साथ उल्टी आना

डायरिया से बचाव के तरीके

  • शुद्ध पानी पिएं
  • अच्छी तरह पका हुआ खाना खाएं
  • ताजा पका हुआ गर्म खाना खाएं
  • कच्चा खाना खाने से बचें
  • चाय, कॉफी, सोडा, चॉकलेट आदि से बचें
  • हाथ बार-बार धोएं और साफ-सफाई का खास ख्याल रखें
  • बचा हुआ खाना तुरंत फ्रिज में रख दें

ये भी पढ़े: Arvind Kejriwal: अभिषेक मनु सिंघवी को मिल सकता है ‘इनाम’, CM केजरीवाल कर रहे…

SHARE
- Advertisement -
Nidhi Jha
Nidhi Jha
Journalist, India News, ITV network.
RELATED ARTICLES

Most Popular