होम / Elvish Yadav: एल्विश यादव के कोबरा कांड में मोबाइल डेटा की रिकवरी रिपोर्ट की संभावना, चीन में मिला है नंबर का सर्वर!

Elvish Yadav: एल्विश यादव के कोबरा कांड में मोबाइल डेटा की रिकवरी रिपोर्ट की संभावना, चीन में मिला है नंबर का सर्वर!

• LAST UPDATED : April 17, 2024

India News Delhi (इंडिया न्यूज), Elvish Yadav: एल्विश यादव की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं। रेव पार्टी आयोजित करने और उसमें सांपों का जहर सप्लाई करने के आरोपी एल्विश और उसके साथियों के मोबाइल डेटा की रिकवरी रिपोर्ट अगले सप्ताह तक आने की संभावना है। जिस वजह से बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं। मोबाइल डेटा रिकवरी का काम जल्दी ही समापन में है। रिपोर्ट को जल्द ही कोर्ट में दिखाया जाएगा।

Elvish Yadav: चीन में मिला है नंबर का सर्वर!

पुलिस के अनुसार एल्विश और उसके साथियों ने सांपों के जहर से संबंधित कई तस्वीरें की है। उनके हिसाब से कुछ केस से रिलेटेड चैट भी डिलीट की गयी है। ये चीज़े केस के लिए काफी अहम साबित हो सकती है। जिसकी वजह से एल्विश यादव की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती हैं। एल्विश यादव सांपों के जहर की तस्करी के लिए जिस नंबर का उसे करता था, उसका सर्वर चीन में मिलने की बात सामने आयी है।

‘पीपुल फॉर एनिमल्स’ (पीएफए) संस्था ने बीते साल 3 नवंबर को एल्विश यादव समेत छह नामजद लोगों के खिलाफ नोएडा सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज कराया था।फिर पुलिस ने सपेरों को भी गिरफ्तार किया। इसके 135 दिन बाद पुलिस ने एल्विश यादव को गिरफ्तार किया था। वहीं, एल्विश यादव के दो सहयोगियों विनय व ईश्वर को भी गिरफ्तार किया गया था।

पिछले महीने हुई थी एल्विश की गिरफ्तारी!

हम आपको बता दें कि चार महीने पहले नोएडा पुलिस ने सांप के ज़हर की तस्करी के केस में यूट्यूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार किया था। गिरफ़्तारी की डेट 17 मार्च थी। सूरजपुर कोर्ट में उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। पुलिस के मुताबिक, मामला वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972, IPC की धारा 120 बी, 284 और 289 दर्ज की गयी थी। पुलिस ने बाद में इस मामले में NDPS एक्ट के प्रावधानों के तहत आरोप भी जोड़े थे। इन आरोपों में हरियाणा के गुरुग्राम निवासी एल्विश यादव को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस के मुताबिक फॉरेंसिक जांच में सुबूत एकदम मैच हुए थे। एल्विश यादव ने इस मामले में संलिप्तता के आरोपों से इनकार किया है। हम आपको ये भी बता दें कि नोएडा पुलिस ने पिछले साल 3 नवंबर को सेक्टर-51 स्थित एक बैंक्वेट हॉल से 5 लोगों जेल में डाला गया। उनके पास से पांच कोबरा के साथ साथ नौ अन्य सांपों को छुड़वाया गया था। आरोपियों के पास से सांप का 20 मिलीलीटर जहर भी जब्त किया गया था।

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox