India News Delhi (इंडिया न्यूज) Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली के द्वारका जिले के डाबरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अलमारी के अंदर से लड़की का शव बरामद किया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक लड़की पिछले डेढ़ महीने से अपने लिव-इन पार्टनर विपल टेलर के साथ एक ही फ्लैट में रह रही थी। मृतका का नाम रुखसार राजपूत है। रुखसार के पिता मुस्तकीम ने पुलिस को फोन कर हत्या की जानकारी दी थी। बच्ची की गर्दन और शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि लड़की की गला दबाकर हत्या की गई है।
द्वारका जिला पुलिस के अनुसार , 3 मार्च की रात करीब 11:45 बजे एक पीसीआर कॉल आई। पीसीआर कॉल में कहा गया कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो फोन करने वाले मुस्तकीम ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी रुखसार की विपल टेलर नाम के युवक ने हत्या कर दी है और फरार हो गया है। पुलिस के मुताबिक, मुस्तकीम ने आगे बताया कि उसकी बेटी रुखसार पिछले डेढ़ महीने से विपल के साथ इसी फ्लैट में रह रही थी।
जब पुलिस टीम फ्लैट में दाखिल हुई तो उन्हें अलमारी में लड़की का शव मिला। जानकारी के मुताबिक पुलिस को बच्ची के गले पर निशान मिला है, जिससे पुलिस को आशंका है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है। इतना ही नहीं शरीर पर कुछ चोट के निशान भी मिले। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि यह साफ हो सके कि मौत की असली वजह क्या है और शरीर पर चोट के निशान कितने गहरे हैं और किस वजह से लगे हैं।
वहीं, इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि रुखसार के पिता मुस्तकीम की शिकायत पर पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली है और विपल टेलर की तलाश में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार, विपल गुजरात के सूरत का रहने वाला है। वहीँ, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
Read More: