India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Important: व्हाट्सएप ने इंटरनेशनल वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) की एक नई श्रेणी पेश की है। इससे भारत में बिजनेस मैसेज भेजने की लागत बढ़ जाएगी। व्हाट्सएप के इस कदम से कंपनी की कमाई बढ़ने की उम्मीद है। इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय संदेशों की कीमत पहले से 20 गुना ज्यादा बढ़ गई है। हालांकि, आम यूजर्स पहले की तरह व्हाट्सएप का फ्री इस्तेमाल करते रहेंगे। नया फैसला, क्या एसएमएस से होगा कारोबार!
WhatsApp की नई इंटरनेशनल मैसेज कैटेगरी के तहत आपको प्रति मैसेज 2.3 रुपये चुकाने होंगे। यह नियम 1 जून से लागू होगा। इसका असर भारत और इंडोनेशिया दोनों के कारोबार पर दिखेगा। WhatsApp के नए फैसले से Amazon, Google और Microsoft जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का संचार बजट बढ़ जाएगा। दरअसल, व्हाट्सएप के जरिए वेरिफिकेशन सामान्य अंतरराष्ट्रीय वेरिफिकेशन ओटीपी से सस्ता था।
पहले टेलीकॉम कंपनियां लोकल एसएमएस भेजने के लिए 0.12 पैसे प्रति SMS चार्ज करती थीं, जबकि अंतरराष्ट्रीय कीमत 4.13 रुपये थी, जबकि व्हाट्सएप अंतरराष्ट्रीय SMS के लिए 0.11 पैसे लेता था, जो बढ़कर 2.3 रुपये प्रति SMS हो गया है।
ये भी पढ़े; Delhi: कोर्ट से केजरीवाल को राहत ! जानिए दिल्ली हाईकोर्ट ने क्या कहा
आपको बता दें कि भारत में एंटरप्राइज मैसेजिंग में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिसका मार्केट शेयर करीब 7600 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इसमें एसएमएस, पुश मैसेज, ओटीपी सत्यापन, एप्लिकेशन लॉगिन, वित्तीय लेनदेन, सेवा वितरण जैसे संदेश शामिल हैं।
WhatsApp SMS शुल्क कम होने के कारण Amazon, Flipkart जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने WhatsApp को वेरिफिकेशन और मैसेजिंग टूल के रूप में इस्तेमाल किया, जिससे एयरटेल और Jio जैसी कंपनियों को घाटा हो रहा था। हालांकि, नए फैसले के बाद टेलीकॉम कंपनियों को फायदा होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े: Noida: चलती स्कूटी पर अश्लीलता करने वाली लड़कियां अरेस्ट, पहले लग चुका हजारों का…