India News (इंडिया न्यूज़) ; दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार ने एक बयान जारी कर कहा कि 31 सितंबर को समाप्त होने वाली चालू तिमाही के दरम्यान स्वतंत्रता दिवस समेत चार विशेष दिनों पर दिल्ली में शराब बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। सरकार की और से आदेश जारी कर कहा गया है कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने 29 जुलाई को मुहर्रम, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 7 सितंबर को जन्माष्टमी और 28 सितंबर को ईद-ए-मिलाद के मौके पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए आबकारी विभाग के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
सामने आई जानकरी के मुताबिक, दिल्ली आबकारी विभाग ने दिल्ली में इन चार दिनों पर शराब की दुकानें बंद रखने संबंधी प्रपोजल दिया था, जिसपर केजरीवाल सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है।बता दें, दिल्ली सरकार हर तीन महीने में शुष्क दिवसों की घोषणा करती है। मालूम हो, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पहले से ही शराब की दुकानें बंद रहती हैं।
also read ; दिल्ली AIIMS ने किया चमत्कार, : नौ घंटे की सर्जरी के बाद दो जुड़वा बहनें हुईं अलग