India News Delhi (इंडिया न्यूज़),LPG Price Cut: नया फाइनेंशियल ईयर आज से शुरू हो चुका है। इसके साथ ही एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए एक अछ्छी खबर मिल रही है। यहां 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत कम हुए है। जिसकी किमत अब दिल्ली में 1764.50 रुपये रह गई है जो पूर्व में 1795 रुपये में मिल रहा था। वहीं कोलकता में अब 19 किलो का सिलेंडर 1879 रुपये, चेन्नई में 1930.00 रुपये, , मुंबई में 1717.50 रुपये हो गया है। आज से घटी हुई किमते लागू हो गई हैं।
जिसे हलवाई सिलेंडर भी कहा जाता है। इसकी कीमत में कटौती से बाहर खाना-पीना सस्ता होने की उम्मीद है। किन्तु घर में इस्तेमाल होने वाले 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आम ग्राहकों के लिए दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपये बनी हुई है वहीं उज्ज्वला के लाभार्थियों के लिए इसकी कीमत 603 रुपये कर दी गई है।
इससे पूर्व लगातार 2 महीने तक 19 किलो वाले सिलेंडर के दामों में इजाफा हुआ है। इसकी कीमत कंपनियों ने एक मार्च को 1769.50 रुपये से बढ़ाकर 1795 रुपये हुई थी। इसके बाद फरवरी में इसमें 14 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। वहीं 1 जनवरी को इसकी कीमत 1.50 रुपये की मामूली कटौती की गई थी।
ये भी पढ़े: Crime: लड़के लड़कियों की ज़िंदगी से ये कैसा खेल, दिल्ली पुलिस 4 लोगों को…