होम / Man of the Millennia: RSS के फाउंडर डॉ केशव बलिराम की बायोग्राफी लॉन्च, दत्तात्रेय होसबले ने बताया कैसे पड़ा संघ का नाम

Man of the Millennia: RSS के फाउंडर डॉ केशव बलिराम की बायोग्राफी लॉन्च, दत्तात्रेय होसबले ने बताया कैसे पड़ा संघ का नाम

• LAST UPDATED : March 1, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), Man of the Millennia: दिल्ली के पार्लियामेंट हाउस के जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम में RSS के फाउंडर डॉ केशव बलिराम हेडगेवार की जीवनी पर आधारित बायोग्राफी “मैन ऑफ द मिलेनिया” (Man of the Millennia) लॉन्च किया गया। इस बुक की लॉन्चिंग के मौके पर आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नज़ीर और RSS के जनरल सेक्रेटरी दत्तात्रेय होसबाले ने लॉन्च किया । इस पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा और द संडे गार्डियन फाउंडेशन की चेयरपर्सन ऐश्वर्या पंडित शर्मा शामिल हुए।

संघ को जानना है तो संघ के नजदीक आएं: डॉ हेडगेवार

डॉ हेडगेवार को याद करते हुए होसबाले ने कहा कि संघ को जानना है तो संघ के नजदीक आएं और ठीक ना लगे तो चले जाए, संघ को जानने के लिए लिए दिमाग से ज्यादा दिल की जरूरत है, वो देश की स्वतंत्रता के लिए दो बार जेल गए। वहीं, डॉ हेडगेवार को लेकर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि इस पुस्तक से उनकी जीवनी के बारे में और देश की एकता के लिए डॉ हेडगेवार क्या काम किया, उसके अनछुए पहलुओं को जान सकते हैं। ये अंग्रेजी में पहली बायोग्राफी है।

इसके अलावा, आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नज़ीर ने भी कहा कि ये पुस्तक स्वतंत्रता सेनानी डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के अनछुए पहलुओं को प्रस्तुत करती है। बचपन में डॉ. हेडगेवार और उनके मित्र छत्रपति शिवाजी से प्रेरित थे और वे बाल गंगाधर तिलक के प्रशंसक थे। डॉ हेजवार ने वंदे मातरम आंदोलन के लिए अपनी शिक्षा का बलिदान दिया है। उनका दृढ़ संकल्प था कि वे उच्च शिक्षा प्राप्त करें।

यह भी पढ़ें:- 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox