India News(इंडिया न्यूज़), Mukesh Ambani: भारत और एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी को एक और कंपनी मिल गई है। रिलायंस रिटेल वेंचर्स की एफएमसीजी कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने रावलगांव शुगर फार्म का कन्फेक्शनरी कारोबार खरीद लिया है। यह डील 27 करोड़ रुपये में हुई है। डील के मुताबिक इस कंपनी के ट्रेडमार्क, रेसिपी और बौद्धिक संपदा अधिकार अब रिलायंस के पास आ गए हैं। रावलगांव ने शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी। व्यवसायी वालचंद हीराचंद ने 1933 में महाराष्ट्र के नासिक जिले के रावलगांव गांव में एक चीनी मिल की स्थापना की। 1942 में इस कंपनी ने रावलगांव ब्रांड के तहत टॉफ़ी बनाना शुरू किया। इस कंपनी के पास पान पसंद, मैंगो मूड और कॉफी ब्रेक जैसे नौ ब्रांड हैं।
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स अधिग्रहण और साझेदारी के माध्यम से तेजी से विस्तार कर रहा है। रावलगांव के अधिग्रहण से उसके एफएमसीजी पोर्टफोलियो का विस्तार होगा। कंपनी में पहले से ही कैंपा, टॉफ़ीमैन और रस्किक जैसे ब्रांड शामिल हैं। एफएमसीजी कंपनियों के बीच उपभोक्ता बाजार में ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी हासिल करने की होड़ मची हुई है। अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंचने के लिए वे दूसरी कंपनियों का अधिग्रहण कर रहे हैं। हालांकि, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने इस डील को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि संगठित और असंगठित उद्योग के खिलाड़ियों से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण रावलगांव की बाजार हिस्सेदारी घट रही थी। यही वजह है कि कंपनी ने अपना कन्फेक्शनरी कारोबार बेचने का फैसला किया।