होम / सीएम आवास के सामने धरने पर बैठे एसएसए टीचर्स, शिक्षा विभाग पर लगाए गंभीर आरोप

सीएम आवास के सामने धरने पर बैठे एसएसए टीचर्स, शिक्षा विभाग पर लगाए गंभीर आरोप

• LAST UPDATED : March 12, 2024

India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: दिल्ली में सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के तहत कार्यरत शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी हाथों में बैनर लेकर इकट्ठा हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि एसएसए के तहत कार्यरत शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. दिल्ली सरकार मनमाने तरीके से उनका कहीं भी ट्रांसफर कर देती है. उनकी क्षमताओं से खिलवाड़ किया जा रहा है।

टीचर्स को किया जा रहा परेशान

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहीं रेनू यादव ने कहा कि राजधानी में करीब 1300 एसएसए शिक्षक हैं। सभी वर्ष 2011-2012 से शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं, लेकिन शिक्षा निदेशालय ने कई बार एसएसए शिक्षकों के साथ अन्याय किया है। इन सभी गतिविधियों का असर हर तीन-चार महीने में छात्रों और उनकी पढ़ाई पर भी पड़ता है। क्योंकि, जब छात्र और शिक्षक एक-दूसरे को समझने के स्तर पर पहुंच जाते हैं, तो दूसरा शिक्षक उनकी जगह ले लेता है। इससे पूरी प्रक्रिया पर बुरा असर पड़ता है. उन्होंने कहा कि अचानक दूर-दराज के क्षेत्रों में स्थानांतरण कर शिक्षकों को घर बैठने के लिए मजबूर न किया जाये।

ये भी पढ़े:
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox