होम / Swati Maliwal Assault Case: स्वाभिमान की लड़ाई लड़ती रहेंगी स्वाति मालीवाल, बोलीं ‘तुम हजारों की फौज खड़ी कर दो…’

Swati Maliwal Assault Case: स्वाभिमान की लड़ाई लड़ती रहेंगी स्वाति मालीवाल, बोलीं ‘तुम हजारों की फौज खड़ी कर दो…’

• LAST UPDATED : May 22, 2024

India News Delhi (इंडिया न्यूज), Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली पुलिस अब आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के खिलाफ सीएम आवास पर बदसलूकी के मामले में जांच कर रही है। इस दौरान, आप नेता मालीवाल पर बीजेपी के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। हम आपको बता दें कि ये आरोप AAP के लोगों ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ लगाया है।

इस बात पर स्वाति मालीवाल ने बताया कि आरोपी बहुत शक्तिशाली हैं और उनके खिलाफ हजारों की फौज खड़ी करने की धमकी दी गई है। लेकिन उनका कहना है कि वह इंसाफ के लिए लड़ती रहेंगी।

Swati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल ने बताई ये बात

मालीवाल ने बताया, “कल मुझे पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया। उन्होंने मुझे बताया कि मुझपर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है और मुझे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने मुझसे बदतमीजी की गंदी बातें करने का आदेश दिया और मेरी निजी फोटोज लीक करने की धमकी दी। उसने यह भी बताया कि जो मेरा समर्थन करेगा, उसको पार्टी से निकाल दिया जाएगा।”

अगर हजारों की फौज खड़ी हुई तब भी लड़ेगी

उन्होंने कहा, “तुम हजारों की फौज खड़ी कर दो, मैं अकेले सामना करूंगी क्योंकि सच मेरे साथ है। मुझे इनसे कोई नाराजगी नहीं है, आरोपी बहुत शक्तिशाली आदमी है। बड़े से बड़ा नेता भी उससे डरता है। किसी की हिम्मत नहीं उसके खिलाफ स्टैंड ले पाए। मैं किसी से उम्मीद भी नहीं करती।”

मालीवाल ने आगे कहा, “दुख इस बात का लगा कि दिल्ली की महिला मंत्री कैसे हंसते मुस्कुराते पार्टी की एक पुरानी महिला साथी का चरित्र हरण कर रही है। मैंने अपनी स्वाभिमान की लड़ाई शुरू की है, इंसाफ मिलने तक लड़ाई लड़ती रहूंगी। इस लड़ाई में मैं पूरी तरह अकेली हूं पर हार नहीं मानूंगी!” उन्होंने यह बातें एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर लिखी हैं।

Read More:

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox