India News Delhi (इंडिया न्यूज़),UPSC CSE Prelims 2024: देश की सबसे कठिन परीक्षा (UPSC CSE) का प्रीलिम्स एग्जाम होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि UPSC Prelims कितने नंबर लाने से पास होता है? इन सभी सवालों के बारे में नीचे विस्तार से बात की गई है।
16 जून को होगा सिविल सेवा परीक्षा
आपको बता दें इस साल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 16 जून को सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 आयोजित करने जा रहा है। जिसके लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भी जारी हो गए हैं। ऐसे में इन दिनों उम्मीदवार अपनी अंतिम चरण की तैयारी में जोरो शोरो से जुटे हुए हैं। लेकिन इस दौरान उनके दिमाग में एक ही सवाल आ रहा है कि प्रीलिम्स परीक्षा 2024 में कितने नंबर लाने होंगे ? कितने सवाल सही करने होते हैं ? यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम 2023 की कटऑफ क्या थी ?
देखें क्या थी पिछली कट ऑफ
16 जून 2024 को यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 परीक्षा होने जा रही है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस बार यह एग्जाम देने जा रहे है, उनको पिछली साल की प्रीलिम्स कटऑफ जरूर जाननी चाहिए। इसके मुताबिक ही अभ्यर्थी इस साल अपनी रणनीति बना सकते हैं और पेपर में सवालों को सेलेक्शन के नजरिए से देख सकते हैं।
कैटेगरी नंबर (200 अंक)
General 75.41
EWS 68.02
OBC 74.75
SC 59.25
ST 47.82
PwBD-1 40.40
PwBD-47.13
पिछले साल की कटऑफ लिस्ट के मुताबिक प्रीलिम्स परीक्षा में सामान्य वर्ग 38 सवालों की सही जवाब देकर पास हुए थे। वहीं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी 34 सवाल, ओबीसी 37 सवाल, एससी 30 सवाल और एसटी उम्मीदवारों ने 24 सवालों के सही जवाब देकर प्रीलिम्स परीक्षा पास की थी। पिछले साल के आधार पर देखें तो इसमें इस साल एक-दो प्रश्न बढ़ या घट सकते हैं।
एडमिट कार्ड चेक करें
यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड 2024 अगर अभी तक आपने डाउनलोड नहीं किया है, तो इसे संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इस एडमिट कार्ड में ही आपके एग्जाम का समय, स्थान समेत सभी जरूरी डिटेल्स मौजूद होती है। एडमिट कार्ड के बिना उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी।