Sunday, June 23, 2024
Homeहेल्थ / लाइफस्टाइलDating App Scam: क्या आप भी ढूंढ रहे Dating Apps पर दोस्त,...

Dating App Scam: क्या आप भी ढूंढ रहे Dating Apps पर दोस्त, तो भूलकर भी ये गलतियां न करें

India News Delhi ( इंडिया न्यूज), Dating App Scam: आज की पीढ़ी डेटिंग ऐप्स का पर काफी एक्टिव रहती हैं। जिसके कारण यह काफी चर्चाओं में बना रहता है। ऐसे में आज हम कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं  जो आपको इस बात की जानकारी देगी कि कैसे ऑनलाइन पार्टनर ढूंढते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सही पॉजिशन की जॉब के युवा डेटिंग-चैटिंग ऐप के जरिए फंस रहे हैं।  इस मामले को देखते हुए कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे, जो ऑनलाइन डेट करते समय ध्यान रखना चाहिए। अगर आप ऑनलाइन किसी से डेट कर रहे हैं या फिर आप डेट के बारे में सोच रहे हैं तो इन बातों का ख्याल रखें।

कैसे फंसाते हैं ये स्कैमर्स

 डेटिंग ऐप पर दोस्त की तलाश में लगे लोगों में ज्यातर युवा हैं। पहले युवा ऐप पर चैट करते हैं। इसके बाद फेक प्रोफाइल बनाकर सामने वाले को झांसे में फंसाते हैं। दोनों एक दूसरे से नंबर बदलते हैं और फिर बातों के सिलसिले को और आगे बढ़ाते हैं। धीरे-धीरे यह सिलसिला प्यार में बदल जाता है। जब लगता है कि पक्का भरोसा बन चुका है तो पास के किसी महंगे से महंगे से क्लब मिलने प्लान किया जाता है।

इन बातों का रखें ध्यान

किसी भी ऐप पर अनजान लोगों पर जल्दी विश्वास न करें।
किसी अनजान लोगों से अपनी अपनी पर्सनल जानकारी शेयर न करें।
किसी के बुलाने पर अनजान जगह पर जाने से बचना चाहिए।
कॉमन प्लेस पर ही जाएं, फूड रेस्टोरेंट वाली जगह पर जाएं।
किसी तरह की कोई फाइनेंशियल इन्फर्मेशन, जैसे क्रेडिट-डेबिट कार्ड नंबर बिल्कुल शेयर न करें।
SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular