Friday, July 5, 2024
Homeकाम की बातचमक उठेगा नए शीशे की तरह बाथरूम, ये है सफाई करने का...

चमक उठेगा नए शीशे की तरह बाथरूम, ये है सफाई करने का निंजा टेक्निक

India News (इंडिया न्यूज़), Bathroom cleaning Tips: घर का बाथरूम बहुत जरूरी अंग होता है, जिसका इस्तेमाल रोजाना किया जाता है, नहाने से लेकर कपड़े धोने तक हम लोग बाथरुम का दैनिक क्रिया करने के लिए हम लोग बाथरूम रोजाना इस्तेमाल करते हैं, बाथरूम का रंग काला और फर्श पर दाग लग जाते हैं, ऐसे में ये बहुत जरूरी होता है कि हाइजीन मेंटेन किया जाए ताकि बाथरूम साफ-सुथरा रहे और इंफेक्शन का खतरा न के बराबर हो।

अपनाएं ये कारगर तरीका

वैसे तो मार्केट में तमाम तरह के क्लीनर मौजूद हैं लेकिन जिसकी मदद से आप बाथरूम की सफाई कर सकते हैं हम आपसे साझा कर रहे हैं वो देसी नुस्खा जिसका इस्तेमाल करते ही आप भी कहेंगे ‘न हींग लगे न फिटकरी रंग चोखा ही आवे’ यानी कि बेकिंग सोडा, बेकिंग सोडा से बेहतर कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि यह आपके बाथरूम में लगे महंगे स्टोन से गंदगी को हटाने के साथ इसे डैमेज से भी बचाता है।

दाग हटाए बेकिंग सोडा

बाथरूम में लगा शावर हेड यदि गंदा हो गया है तो उसे आप चमकाने के लिए अपने शावर हेड को अलग करें और इसे बेकिंग सोडा और विनेगर के घोल में 1 घंटे के लिए भिगोकर छोड़ दें, यदि शावर हेड को खोलकर निकालना मुश्किल हो तो एक प्लास्टिक की थैली में घोल को भरकर इसके मुंह पर बांध दें।

शीशे की तरह टाइल्स

रोजाना यूज होने और पानी के कारण बाथरूम की फर्स पर काई जम जाती है, ऐसे मे इसे हटाने के लिए बेकिंग सोडा अच्छा विकल्प हो सकता है, डिशवॉश साबुन के साथ बेकिंग सोडा का घोल तैयार करें और इसे 15 मिनट के लिए टाइल्स पर फैलाकर छोड़ दें, और बाद में स्क्रब या ब्रश की मदद से फ्लोर को रगड़ रगड़ कर साफ कर लें, ऐसा करते ही आप देखेंगे कि आपके बाथरुम कि टाइल्स एकदम से चमचमा गई है और आपको बहुत ही फ्रेश एहसास होगा।

ये भी पढ़े:
SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular