होम / ‘मैं कुत्तों के प्रति BJP के जुनून को समझ नहीं पा रहा हूं’? पलटवार करते हुए बोले राहुल

‘मैं कुत्तों के प्रति BJP के जुनून को समझ नहीं पा रहा हूं’? पलटवार करते हुए बोले राहुल

• LAST UPDATED : February 6, 2024

India News(इंडिया न्यूज़),Rahul Gandhi: भाजपा ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कुत्ते की प्लेट से उठाकर कांग्रेस कार्यकर्ता को बिस्किट दिया। बता दें, ये दावा BJP की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने वीडियो शेयर करते हुए किया है। मालवीय ने वीडियो साझा कर लिखा ‘अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी ने पार्टी के बूथ एजेंटों की तुलना कुत्तों से की और यहां राहुल गांधी अपनी प्लेट में एक कुत्ते को बिस्किट खिला रहे हैं और जब कुत्ते ने नहीं खाया तो वही बिस्किट उन्होंने कार्यकर्ता को दे दिया।

आगे मालवीय ने लिखा जिस पार्टी का अध्यक्ष और युवराज अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कुत्ते की तरह व्यवहार करे तो ऐसी पार्टी का लुप्त हो जाना स्वभाविक है।’

सीएम हेमंता ने राहुल पर बोला हमला

मालवीय के बाद BJP नेता पल्लवी सीटी ने भी इस वीडियो को लेकर राहुल पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा ‘अब शहजादे ने कुत्ते द्वारा खारिज किए बिस्किट एक पार्टी कार्यकर्ता को दिए। पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और मतदाताओं की ये इतनी इज्जत करते हैं।’आगे पल्लवी सीटी ने उस दिन को भी याद किया, जब कांग्रेस में रहते हुए हिमंता बिस्व सरमा को भी राहुल गांधी ने उसी प्लेट में बिस्किट ऑफर किए थे, जिसमें उनका पालतू कुत्ता खाता था।

पल्लवी के पोस्ट पर असम CM ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा ‘राहुल ही नहीं बल्कि पूरा गांधी परिवार मुझे वो बिस्किट नहीं खिला सका। मैं एक गौरवशाली असमिया और भारतीय हूं। मैंने बिस्किट खाने से मना कर दिया और कांग्रेस से त्यागपत्र दे दिया।’

सफाई में बोले राहुल

BJP नेता द्वारा साझा की गई वीडियो पर राहुल गांधी ने भी सफाई दी है। राहुल ने कहा है कि ‘मैंने कुत्ते और उसके मालिक को बुलाया था। कुत्ता नर्वस था और कांप रहा था, जब मैंने उसे बिस्किट खिलाने की कोशिश की तो कुत्ता डर गया। इसलिए मैंने बिस्किट कुत्ते के मालिक को दिए ताकि वह उसे बाद में खिला दे। मुझे समझ नहीं आया कि इसमें क्या दिक्कत है।’ राहुल ने यह भी स्पष्ट किया कि वह व्यक्ति कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं था। आगे उन्होंने कहा ‘मुझे BJP की कुत्तों से इतने लगाव की वजह समझ नहीं आती।’

ये भी पढ़े:
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox