India News Delhi (इंडिया न्यूज़, Team India: टीम इंडिया ने बेहद हि रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका को हराते हुए दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है। भारतीय टीम जल्द वतन आने वाली है। टी20 विश्व चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार शाम यानी आज बारबाडोस से भारत के लिए रवाना होगी और गुरुवार 4 जुलाई को सुबह 4 बजे तक दिल्ली पहुंचेगी। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए बारबाडोस के लिए चार्टर्ड फ्लाइट भेजी है। जिससे भारतीय टीम रवाना होगी।
हालांकि पहले टीम इंडिया को मंगलवार को रवाना होना था, लेकिन तूफान बेरिल के कारण अब वह बुधवार को रवाना होगी। आपको बता दें कि रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम और पुरा स्टाफ वहा पर तूफान बेरिल की वजह से पिछले दो दिनों से फंसे हुए हैं।
ये भी पढ़े: Virat Kohli: इतिहास रचने को तैयार हैं विराट कोहली, दिखेगा सुपर…
एयर इंडिया का विशेष विमान बारबाडोस एयरपोर्ट पर उतर गया है। टीम इंडिया इसी फ्लाइट से स्वदेश लौटेगी। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए बारबाडोस के लिए चार्टर्ड फ्लाइट भेजी है। जिससे भारतीय टीम रवाना होगी। हालांकि पहले टीम इंडिया को मंगलवार को रवाना होना था, लेकिन तूफान बेरिल के कारण अब वह बुधवार को रवाना होगी।
ये भी पढ़े: T20 World Cup Final 2024: टी20 वर्ल्ड कप पर दिल्ली…