होम / ‘मैंने पगड़ी पहनी है तो क्या ख़ालिस्तानी हूँ….’, BJP नेता से भिड़े IPS जसप्रीत सिंह, VIDEO वायरल

‘मैंने पगड़ी पहनी है तो क्या ख़ालिस्तानी हूँ….’, BJP नेता से भिड़े IPS जसप्रीत सिंह, VIDEO वायरल

• LAST UPDATED : February 20, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Sandeshkhali Case: पिछले कई दिनों से पश्‍च‍िम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में हालत काफी तनावपूर्ण हैं। यहाँ मह‍िला के साथ यौन ह‍िंसा मामले के ख‍िलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) सड़कों पर उतरी हुई है। इसी क्रम में मंगलवार (20 फरवरी) को कई बीजेपी व‍िधायक संदेशखाली में घुसने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें IPS अधिकारी जसप्रीत स‍िंह ने रोक दिया।

इस दौरान भाजपा विधायकों और पुल‍िस अध‍िकार‍ी के बीच नोंकझोंक हुई। इसके बाद बीजेपी व‍िधायकों ने उनको कथ‍ित तौर पर खालिस्‍तानी कह दिया, ज‍िसके बाद दोनों पक्षों के बीच मीड‍िया के सामने खूब बहस भी हुई।

कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा

बीजेपी नेताओं और पुलिस अधिकारी के बीच हुए बहस की घटना को कांग्रेस पार्टी ने अपने सोशल मीड‍िया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ पर वीड‍ियो शेयर करते हुए ल‍िखा, “आप मुझे खालिस्तानी बोल रहे हैं, क्योंकि मैंने पगड़ी पहनी है। IPS ऑफिसर जसप्रीत सिंह ने ये बात कह। भाजपा के लोगों की गिरी हुई हरकत देखिए। दिन रात देश की सेवा करने वाले एक पुलिस अधिकारी को इसलिए ख‍ालिस्तानी कह दिया क्योंकि उसने पगड़ी पहनी थी। ये बहुत गिरी हुई मानसिकता है।”

‘मैंने पगड़ी पहनी है तो क्या ख़ालिस्तानी हूँ….’

बता दें, वायरल हो रहे इस वीडियो में पुलिस अधिकारी जसप्रीत सिंह ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ‘आप मुझे खालिस्तानी कह रहे हैं क्योंकि मैंने पगड़ी पहन रखी है? अगर कोई पुलिस वाला पगड़ी पहनकर ड्यूटी करता है तो वह खालिस्तानी हो जाता है? क्या यह आपका लेवल है?’

वायरल वीड‍ियो में पुलिस अध‍िकारी यह भी कहते नजर आ रहे हैं क‍ि आप मुझे खाल‍िस्‍तानी कह रहे हैं, मैं आपके ख‍िलाफ मुकदमा करूंगा। बे यह भी कहते नजर आए क‍ि मैंने आपके धर्म पर नहीं बोला तो आप कैसे बोल सकते हैं?

ये भी पढ़े:
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox