India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Viral News: भारत में सैकड़ों कॉलेज हैं, जहां छात्र शिक्षा प्राप्त करने के लिए जाते हैं। भारत के कुछ कॉलेज और विश्वविद्यालय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में गिने जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं जहां छात्र हेलमेट पहनकर क्लास में जाते हैं। हम जिस कॉलेज की बात कर रहे हैं वह जमशेदपुर के मानगो का वर्कर्स कॉलेज है। इस कॉलेज के हालात जानकर आप चौंक जाएंगे।
सोशल मीडिया पर कॉलेज का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर पहले तो आप हैरान रह जाएंगे, लेकिन जब आप पूरी हकीकत जानेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे। इसके अलावा आपको शर्म भी महसूस होगी. अगर आप सोच रहे हैं कि ये स्टूडेंट्स के लिए कोई अनोखा ड्रेस कोड है तो इसमें भी आप गलत हैं। सबसे पहले आपको ये वीडियो देखना चाहिए-
छात्रों ने सुरक्षा के लिए हेलमेट पहन कर किया क्लास।झारखंड के जमशेदपुर के मानगो स्थित वर्कर्स कॉलेज महाविद्यालय का जर्जर हो चुके कॉलेज का छत कभी भी गिर सकता है,कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है इसलिए छात्र क्लासरूम में हेलमेट पहन कर बैठे हैं।#Jharkhand pic.twitter.com/QpW6d124WC
— Sohan singh (@sohansingh05) March 11, 2024
वीडियो में आपने देखा कि क्लास में लगभग सभी छात्र हेलमेट पहनकर बैठे थे. दरअसल, छात्रों के हेलमेट पहनने के पीछे की वजह उनकी अपनी सुरक्षा है. कॉलेज की बिल्डिंग काफी पुरानी होने के कारण ये छात्र क्लास में हेलमेट पहनकर बैठने को मजबूर हैं. इमारत इतनी जर्जर है कि इसकी छत से ईंट का कोई न कोई टुकड़ा गिरता रहता है। इसके अलावा भवन की छत कभी भी गिर सकती है। इस कारण छात्र कक्षा के अंदर हेलमेट पहनकर बैठते हैं।