होम / WPL 2024: इस सीजन ऑरेंज कैप से इमर्जिंग प्लेयर तक किसे मिला कौन सा अवार्ड, ये है पूरी लिस्ट

WPL 2024: इस सीजन ऑरेंज कैप से इमर्जिंग प्लेयर तक किसे मिला कौन सा अवार्ड, ये है पूरी लिस्ट

• LAST UPDATED : March 18, 2024

India News Delhi(इंडिया न्यूज़),WPL 2024, All Award Winners List:दिल्ली कैपिटल्स को बिना किसी नुकसान के 64 रन पर समेट दिया और उसे 18.3 ओवर में सिर्फ 113 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद 114 रन के लक्ष्य को 3 गेंद और 8 विकेट शेष रहते हासिल कर इतिहास रच दिया।आरसीबी की पुरुष या महिला टीम अपने 17 साल के इतिहास में पहली बार कोई टूर्नामेंट जीतने में सफल रही।

खिताब जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इनामी राशि के तौर पर 6 करोड़ रुपये मिले। वहीं लगातार दूसरी बार उपविजेता रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 3 करोड़ रुपये मिले।ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ियों को 5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिली।

ये भी पढ़े: WPL 2024: फाइनल मुकाबले में DC और RCB के बीच होगी…

WPL 2024: अवार्ड विनर्स की पूरी लिस्ट

उपविजेता टीम (ट्रॉफी और 3 करोड़ रुपये): दिल्ली कैपिटल्स

विजेता टीम (ट्रॉफी और 6 करोड़ रुपये): रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

पावरफुल स्ट्राइकर ऑफ द मैच (ट्रॉफी और एक लाख रुपये): शेफाली वर्मा

मैच के छक्के (ट्रॉफी और 1 लाख रुपये): शेफाली वर्मा

मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (ट्रॉफी और 2.5 लाख रुपये): सोफी मोलिनेक्स

सीज़न का पावरफुल स्ट्राइकर (ट्रॉफ़ी और 5 लाख रुपये): जॉर्जिया वेयरहैम

सीज़न के छक्के (ट्रॉफ़ी और 5 लाख रुपये): शेफाली वर्मा

सीज़न की उभरती हुई खिलाड़ी (ट्रॉफ़ी और 5 लाख रुपये): श्रेयंका पाटिल

फेयरप्ले पुरस्कार: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

कैच ऑफ़ द सीज़न अवार्ड (ट्रॉफ़ी और 5 लाख रुपये): सजीवन सजना

सीज़न में सर्वाधिक विकेट के लिए पर्पल कैप (कैप और 5 लाख रुपये): श्रेयंका पाटिल

सीज़न में सर्वाधिक रनों के लिए ऑरेंज कैप (कैप और 5 लाख रुपये): एलिसे पेरी

सीज़न की सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (ट्रॉफ़ी और 5 लाख रुपये): दीप्ति शर्मा

ये भी पढ़े: WPL 2024: फाइनल मुकाबले में DC और RCB के बीच होगी…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox