India News(इंडिया न्यूज़) Delhi Today’s Weather Update: दिल्ली में पिछले दिन हवाओं की वजह से शाम को लोगों को गर्मी से काफी राहत देखने को मिली। आज दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है, लेकिन इससे गर्मी से उतना राहत की सम्भावना देखने को नहीं मिलेगी। दिल्ली में अभी गर्मी लोगों को कुछ दिन तक परेशान कर सकता है। पिछले चार महीनों में दिल्ली में सामान्य से अधिक बारिश हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 15 अगस्त को हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है। आज के तापमान की बात करें तो आज का अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने का अनुमान लगाया गया है, तो वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान लगाया गया है। 16 अगस्त की बात करें तो अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक रहने का अनुमान लगाया गया है। 15 से 19 अगस्त के बीच हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है। उस दिन अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री तक रहेगा। न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री तक रहने का अनुमान लगाया गया है। दिल्ली में इस साल अब तक 762 मिमी बारिश हो चुकी है, जो औसत वार्षिक वर्षा 774 मिमी का लगभग 99 प्रतिशत है।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार यानि कल का अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक रहा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान लगाया गया था। हवा की गति 20 से 30 किमी प्रति घंटे तक चली। दिल्ली की हवा भी लगातार साफ ही चल रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, आज दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 110 कर रहने का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक वायु गुणवत्ता का साफ-सुथरा स्तर बना रहेगा।
इसे भी पढ़े: Team India Head Coach: टीम इंडिया को मिला नया हेड कोच, जानिए कौन बने नए हेड कोच जो होंगे आयरलैंड दौरे में शामिल