होम / ट्रेन में महिला की कन्फर्म सीट पर हुआ कब्जा, ट्वीट वायरल होते रेलवे ने उठाया ये कदम

ट्रेन में महिला की कन्फर्म सीट पर हुआ कब्जा, ट्वीट वायरल होते रेलवे ने उठाया ये कदम

• LAST UPDATED : February 19, 2024

India News (इंडिया न्यूज़)viral videos : 18 फरवरी को YNRK-HWH एक्सप्रेस में रेलवे ने सीट न मिलने पर एक महिला की सहायता की। दरअसल, महिला पहली बार अकेले ट्रेन में सफर कर रही थी। उसकी कन्फर्म सीट पर एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ बैठ गया। यह बात उसने बड़ी बहन मोबाइल पर बताई। बहन ने छोटी बहन का दर्द सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दिया। इस पोस्ट पर भारतीय रेलवे ने भी तुरंत रिप्लाई कर समस्या का हल कर दिया।

ट्रेन में महिला के साथ दुर्व्यवहार

मिली जानकारी के अनुसार, महिला की बड़ी बहन ने एक्स पर महिला की टिकट का स्क्रीनशॉट शेयर कर उसकी बातचीत का वीडियो भी पोस्ट कर दिया। कई लोग उसकी रिजर्व सीट पर बैठे हुए थे। युवती के पास स्लीपर कोर्ट का रिजर्व टिकट होने के बावजूद भी व्यक्ति उसकी सीट को देने के लिए तैयार नहीं था।

यूजर ने लिखा कि पहली बार मेरी छोटी बहन अकेले ट्रेन से यात्रा कर रही है। किसी भी तरह आखिरी समय में हमने अपना टिकट कन्फर्म करा लिया और ट्रेन 3 घंटे देरी से पहुंची। वह अपनी सीट पर गई और वह खाली नहीं थी, वहां एक अंकल जी अपने पूरे परिवार के साथ बैठे थे। जब उसने उन्हें वहां से उठने के लिए कहा तो वह अंकल ज्ञान देने लगे और उन पर चिल्लाने लगे। यह बहुत जरूरी था, इसलिए वह अकेले यात्रा कर रही है, कल उसे अपनी प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए प्रेजेंट होना है।

3 यात्रियों के साथ अंकल ने महिला को बिठाया

यूजर ने आगे लिखा कि अब उसकी तबीयत ठीक नहीं है और अंकल ने उसे 3 अन्य यात्रियों के साथ ऊपरी सीट पर बैठा दिया। सबसे बुरी बात यह है कि, मैं यहां से कुछ नहीं कर सकती, अब मैं बहुत चिंतित हूं। क्या मैं उसके लिए कुछ कर सकती हूं? क्या ऐसी कोई सेवा उपलब्ध है?

20 मिनट के भीतर रेलवे ने मदद पहुंचाई

महिला की बहन के इस पोस्ट के बाद ही रेलवे की तरफ से प्रतिक्रिया आई। रविवार रात यूजर ने एक नई पोस्ट डाली। उन्होंने उसमें बताया कि मैंने रेल से मदद मांगी थी। मैंने 139 से उनको संपर्क किया। RPF वहां आई और मेरी बहन को 20 मिनट के अंदर मदद मिल गई। वह आराम से अपनी सीट पर बैठकर आई। अब वह मेरे साथ है और सेफ है।

ये भी पढ़े:
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox