Monday, July 1, 2024
Homeअन्य बड़ी खबरेंDelhi में बाबा रामदेव के पुतले का अनावरण, इस म्यूजियम में लगी...

Delhi में बाबा रामदेव के पुतले का अनावरण, इस म्यूजियम में लगी योग गुरु की प्रतिमा

India News(इंडिया न्यूज),Baba Ramdev Wax Statue: योग गुरु बाबा रामदेव ने मंगलवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम में अपनी मोम की प्रतिमा का अनावरण किया है। बाबा रामदेव की यह मोम प्रतिकृति अब न्यूयॉर्क के मैडम तुसाद म्यूजियम में रखी जाएगी। इस कार्यक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच पर बाबा रामदेव और उनके मोम के पुतले के साथ-साथ आचार्य बालकृष्ण भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अपने पुतले को रोली का तिलक लगा रहे हैं और बाद में मंच पर वृक्षासन योग मुद्रा में पुल्टा जैसे योग आसन भी कर रहे हैं।

बाबा रामदेव ने कहा

अपनी प्रतिकृति का अनावरण करने के बाद बाबा रामदेव ने कहा कि वह जिस तरह के शिल्पकार हैं, उसमें 8 साल की उम्र में उन्हें जो घाव लगा था, वह भी दिखता है। इसे तुषाद संग्रहालय में स्थापित किया जा रहा है ताकि दुनिया के लोग ऐसे रोल मॉडल से सीख सकें। सिंगापुर से उनके कारीगर नियमित रूप से यहां आते थे और जांच करते थे कि मेरे आकार या रंग में कोई बदलाव आया है या नहीं। उनके शरीर पर लाखों बाल हाथ से लगाए गए हैं।

Read More:

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular