Friday, July 5, 2024
HomeCrimeमुंबई के दंपत्ति ने रेक्टम में छुपा रखा था 1.3 करोड़ रुपये...

मुंबई के दंपत्ति ने रेक्टम में छुपा रखा था 1.3 करोड़ रुपये का सोना, एयरपोर्ट पर पहुंचते ही गिरफ्तार

India News(इंडिया न्यूज),Mumbai airport Gold Smuggling: सोना, गहने या ड्रग्स को छिपाने के लिए तस्कर तरह-तरह के जुगाड़ अपनाते हैं। ऐसे कई लोग अक्सर एयरपोर्ट पर पकड़े भी जाते हैं। ऐसी ही एक घटना में एक कपल मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। इन लोगों के पास से 1.3 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया है। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने इस दम्पति को हिरासत में लिया है और उनकी जांच जारी है।

आरोपियों ने मलाशय में छुपा रखा था सोना

दंपति- जबीना मोइज़ अदनवाला (49) और मोइज़ अदनवाला (53) को एक गुप्त सूचना के बाद सुरक्षा जांच में ग्रीन चैनल पार करते समय रोक लिया गया। सीमा शुल्क अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में लिया और उनके मलाशय के अंदर छिपाए गए चार अंडाकार आकार के कैप्सूल जब्त किए। बताया जा रहा कैप्सूल में कुल मिलाकर 24kt सोना था जिसका वजन 2.6 किलोग्राम था। दंपति ने अधिकारियों को बताया कि सोना किसी और का है और उन्होंने 25,000 रुपये के भुगतान के लिए वाहक के रूप में काम किया था।

इसे भी पढ़े:

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular