Monday, June 3, 2024
HomeCrimeएनसीडब्ल्यू अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा ; दुष्कर्मी पर लेगी स्वतः संज्ञान

India News (इंडिया न्यूज), Delhi News : दोस्त की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले अधिकारी पर दोहरी गाज गिरी है। सीएम केजरीवाल के आदेश के बाद पहले दरिंदे रूपी अधिकारी का निलंबन हो चुका है। आपको बता दें, दुष्कर्मी दिल्ली के महिला एवं बाल विकास विभाग में काम करने वाला अधिकारी है। जो नाबालिग बच्ची के साथ ऐसा कर रहा था। अब इस मामले में खबर यह आ रही है कि दोस्त की बेटी को हवस का शिकार बनाने वाला अफसर पत्नी समेत गिरफ्तार किया गया है। इसकी सूचना उत्तरी जिला डीसीपी सागर सिंह कलसी ने दी है। वहीं, पीड़िता के बयान लेने के लिए मजिस्टे्ट सेंट स्टीफन अस्पताल पहुंचे हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि लड़की के बयान के बाद तुरंत आरोपी डिप्टी डायरेक्टर और उनकी पत्नी को मामले में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया कि हम इस संबंध पर स्वतः संज्ञान ले रहे हैं और इसमें जांच करने जा रहे हैं। साथ ही बताया कि जिस समय उसने यह किया तब बच्ची 14 साल की थी। अब वह 16 साल की हो गई है। अधिकारी और उसकी पत्नी ने बच्ची को अवैध तरह से अपने पास रखा हुआ था। हमने सुना है कि कथित तौर पर दिल्ली सरकार द्वारा अधिकारी को बचाने की कोशिश हुई है।

दरिंदे अधिकारी का हुआ निलंबन

बता दें, अधिकारी द्वारा की गयी क्रूर वारदात पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव को जांच जारी रहने तक उसे निलंबित करने का निर्देश दिया है और आज शाम 5 बजे तक इस पर एक रिपोर्ट भी मांगी है। वहीं, इस मामले को लेकर आप मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ‘यह एक भयानक घटना है। इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद अधिकारी को निलंबित करने का आदेश दिया है।’

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में 63 पुलिसकर्मियों पर दुष्कर्म के केस दर्ज: साढ़े पांच साल में 312…

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular