India News(इंडिया न्यूज़),Beating Retreating Ceremony 2024 Live :राजधानी दिल्ली में रायसीना हिल्स के विजय चौक बीटिंग बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी समारोह शुरू हो गया है। बता दें, इसे गणतंत्र दिवस के समापन समारोह के तौर पर मनाया जाता है।
मालूम हो, सबसे पहले तीनों सेनाओं के चीफ विजय चौक पर पहुंचे। इसके बाद रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे। इसके बाद PM मोदी का काफिला पहुंचा है। सामने आई तस्वीरों के अनुसार, कार्यक्रम में अजीत डोभाल भी मौजूद हैं। वहीँ, इस समारोह में शामिल होने के लिए चीफ गेस्ट तीनों सेनाओं की प्रमुख राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू राष्ट्रपति भी शामिल हुईं।
कहा जाता है बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी 17वीं शताब्दी में शुरू हुई थी। उस दौर में जब दिन में लड़ाई खत्म हो जाती थी उस समय सेनाएं बिगुल बजाया करती थीं। जिसका नाम बीटिंग रिट्रीट रखा गया था। मालूम हो, इस रिवायत को ब्रीटिश सेना ने शुरू किया था जिसे बाद में भारतीय फौज नेे भी अपना लिया। भारत में इसकी शुरुआत 1950 के दशक में हुई थी।
बता दें, बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में भारतीय थल सेना, भारतीय नौसेना, भारतीय वायु सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CRPF के संगीत बैंड मनमोहक और थिरकने वाली भारतीय धुनें बजाते हुए मार्च पास्ट करते हैं। इस समारोह के मुख्य अतिथि सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर यानी भारत के राष्ट्रपति होते हैं। नियम के मुताबिक, राष्ट्रपति प्रेसिडेंट बॉडीगार्ड (पीबीजी) की सुरक्षा में घुड़सवार सेना इकाई में भारत के राष्ट्रपति समारोह में पहुंचते हैं।
इसके बाद प्रेजिडेंट बाॅडीगार्ड का कमांडर, यूनिट को राष्ट्रीय सलामी देने के लिए कहता है, जिसके बाद सामूहिक बैंड द्वारा भारतीय राष्ट्रगान, जन गण मन बजाया जाता है। इस सब के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है। समारोह के दौरान विभिन्न सेना रेजिमेंटों के पाइप और ड्रम बैंड, सैन्य बैंड और ट्रम्पेटर्स धुनें बजाते हैं। मलूम हो, इस समरोह में मिलिट्री बैंड की बजाई जाने वाली ज्यादातर धुनें भारतीय धुनों पर आधारित होती हैं।
Read More:
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…