India News Delhi(इंडिया न्यूज़), Crime: साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के साइबर थाना की पुलिस टीम ने एक गैंग का पर्दाफाश किया है, जो शेयर मार्केट में मोटी रकम निवेश करके लोगों को ठग रहा था। दिल्ली पुलिस ने गुजरात में छापा मारकर गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपियों ने ठगी के अमाउंट को तुरंत निकालकर आपस में बांट लिया करते थे।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने पीड़ित से 8.80 लाख रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने इन आरोपियों के पास सात मोबाइल, सिम डॉक्यूमेंट इत्यादि बरामद किया है। इसके अलावा, एक और मामले में भी एक शख्स से 26 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की गई थी। पुलिस ने इस मामले में भी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके मोबाइल से जुड़े आधार बताए जा रहे हैं।
पुलिस की छानबीन से पता चला कि इन आरोपियों ने अपने ठगी के काम के लिए लगभग 30 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन अपने खातों में करवाया था। DCP रोहित मीणा ने बताया कि आरोपियों की पहचान भूपत जी, विपुलदान जी, और चंद्रेश जी के रूप में हुई है। ये तीनों आरोपी गुजरात के अलग-अलग जिलों में निवास करते हैं।
पुलिस के अनुसार, 23 मार्च को साधनगर, पालम के एक निवासी ने लाखों रुपए की ठगी की शिकायत की थी। इस मामले की छानबीन के दौरान, एसएचओ विकास कुमार की टीम ने टेक्निकल सर्विलेंस बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर की गहन जांच की, जिससे इस गैंग के पता चला। फिर पुलिस टीम ने इन आरोपियों को ढूंढने में सफलता प्राप्त की। इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए गुजरात में छापा मारा गया, जिसमें सब इंस्पेक्टर जगदीप नारा, हेड कांस्टेबल और हरेंद्र की टीम ने काफी मुश्किल के बाद सफलता हासिल की। ये आरोपी गुजरात के गांवों में लोकेशन चेंज कर रहे थे, जिसका पता लगाना कठिन था।
Read More: