India News(इंडिया न्यूज़), Delhi AIIMS: ”अंगदान महादान” जिंदगी के आखिरी पड़ाव पर यह महादान कर के भी कुछ लोग इससे दूसरों को जिंदगी दे जाते हैं और समाज के लिए प्रेरक बन जाते हैं। बिते तीन दिनों में एम्स में ऐसा ही घटित हुआ। रविवार के दिन 70 वर्षीय बुजुर्ग के अंगदान से 3 लोगों को जीवन मिला। यह लगातार 3 दिन में तीसरे अंगदान का मामला है। इस वजह से तीन दिन में हुए तीन अंगदान से 9 लोगों को नया जीवन मिला।
एम्स के सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति छत से गिर गए थे। इस वजह से बुजुर्ग व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट आई थी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए तुरंत एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, लेकिन वह 27 जनवरी को ब्रेन डेड हो गए।
एम्स ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों व अंग प्रत्यारोपण संयोजकों द्वारा परिवार वालों को अंगदान के लिए प्रेरित करने पर स्वजनों ने उनके अंगदान की स्वीकृति दी। इसके बाद रविवार तड़के उनके लिवर, दोनों किडनी व कार्निया दान की प्रक्रिया पूरी की गई। दान में मिली एक किडनी एम्स में एक मरीज को प्रत्यारोपित की गई।
राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (नोटो) ने दूसरी किडनी RML अस्पताल को आवंटित किया। इसलिए दूसरी किडनी को RML अस्पताल में ले जाकर एक अन्य मरीज को प्रत्यारोपित की गई।
वहीं लिवर आर्मी अस्पताल में ले जाकर एक अन्य मरीज को प्रत्यारोपित किया गया। दोनों कार्निया एम्स के आरपी सेंटर के नेत्र बैंक में सुरक्षित रखवा दिया गया है।
Read More: