India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Metro: अगर आप दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के काम में तेजी के वजह से येलो लाइन के एक हिस्से पर रात से लेकर सुबह तक ट्रेन सेवाएं बाधित रहेगी। DMRC से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार 18 अप्रैल से लेकर अगले आदेश तक रोज रात 10 बजे से लेकर मेट्रो यात्री सेवा बंद होने तक और अगले दिन मेट्रो सेवा शुरू होने से लेकर सुबह 7 बजे तक येलो लाइन पर समयपुर बादली और जहांगीरपुरी स्टेशनों के बीच मेट्रो सिंगल लाइन पर चलेगी। जिसके कारण इन दोनों स्टेशनों के बीच ट्रेनें मिलने में अधिक समय लगेगा, क्योंकि इस दौरान ट्रेन की स्पीड स्लो रहेगी।
Also Read- East Delhi Crime: साले–पत्नी की कर दी हत्या, सपने देखना और बेरोजगारी बताई वजह
दिल्ली मेट्रो फेज-4 में मजेंटा लाइन को जनकपुरी पश्चिम से रामकृष्ण आश्रम मार्ग तक बढ़ाया जा रहा है। यह लाइन मेट्रो की येलो लाइन के हैदरपुर बादली मोड़ स्टेशन से होकर गुजरेगी।फेज-4 का काम पूरा होने के बाद यह स्टेशन इंटरचेंज स्टेशन बन जाएगा। इसके लिए दोनों स्टेशनों को आपस में कनेक्ट करने का काम चल रहा है, जिससे येलो लाइन पर समयपुर बादली और जहांगीरपुरी के बीच रात 10 बजे के बाद सुबह में मेट्रो शुरू होने से 7 तक एक ही लाइन पर मेट्रो ट्रेनें चलेंगी. इसका असर समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर 18-19, हैदरपुर बादली मोड़ और जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन पर दिखेगा। बाकी सभी रूटों पर मेट्रो सामान्य रूप से चलेगी।