Monday, May 20, 2024
HomeDelhiकिसको कितना म‍िला चंदा? SBI ने चुनाव आयोग को भेजी चुनावी बॉन्ड्स...

किसको कितना म‍िला चंदा? SBI ने चुनाव आयोग को भेजी चुनावी बॉन्ड्स से जुड़ी जानकारी

India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Election Commission news: इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने सभी पार्टी से चुनावी बॉन्ड्स के बारे में पूछा।  जिसके बाद SBI ने चुनाव आयोग को चुनावी बॉन्ड्स से जुड़ी जानकारी भेजी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक एसबीआई ने चुनावी बॉन्ड से जुड़ा डेटा चुनाव आयोग को भेज दिया है। एसबीआई को यह डेटा मंगलवार शाम तक चुनाव आयोग को मुहैया कराने को कहा गया था।

चुनावी बॉन्ड की खरीद-बिक्री से जुड़ी जानकारी भेज दी

एसबीआई (Election Commission news) द्वारा चुनावी बॉन्ड की यह जानकारी चुनाव आयोग को सौंपने के बाद 2 दिन के अंदर यह साफ हो जाएगा कि किस पार्टी को कितना चंदा मिला है। चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक ने चुनावी बॉन्ड की खरीद-बिक्री से जुड़ी जानकारी भेज दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, डेटा बेसिक फॉर्मेट में है। यानी किसने कब, किस पार्टी के पक्ष में कितने रुपये का बॉन्ड खरीदा। हालाँकि, जानकारी बिल्कुल बुनियादी यानी कच्ची जानकारी है। इसे 15 मार्च तक अपनी वेबसाइट पर व्यवस्थित ढंग से अपलोड करना चुनाव आयोग के विशेषज्ञों के लिए भी चुनौती है।

ये भी पढ़े:
SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular