India News Delhi (इंडिया न्यूज़), PM Modi: पीएम मोदी का गुजरात दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 85 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास कर गुजरात को बड़ी सौगात दी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। पीएम 51 गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी अहमदाबाद में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर का दौरा करेंगे।
पीएम मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने 10 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद वो साबरमती में महात्मा गांधी के आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने आश्रम में पौधारोपण किया।
पीएम मोदी ने कहा, पूज्य बापू का ये साबरमती आश्रम हमेशा से ही अप्रतिम ऊर्जा का जीवंत केंद्र रहा है। जब भी हर किसी को यहां आने का अवसर मिलता है, हम बापू की प्रेरणा को अपने भीतर स्पष्ट रूप से महसूस कर सकते हैं। उन्होंने कहा,आज 12 मार्च की ऐतिहासिक तारीख भी है। आज ही के दिन बापू ने आजादी के आंदोलन की दिशा बदल दी थी और दांडी मार्च आजादी के आंदोलन के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित हो गया। पूज्य बापू का ये साबरमती आश्रम हमेशा अविश्वसनीय ऊर्जा से भरे रहें। यह भारत का जीवंत केंद्र रहा है। जब भी हम यहां आते हैं तो हम अपने भीतर बापू की प्रेरणा महसूस कर सकते हैं।
Restoration of Sabarmati Ashram manifests our commitment to preserving and celebrating our rich history. The scale of the effort will leave you spellbound! pic.twitter.com/JRKNom3l8o
— Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2024
पीएम मोदी ने कहा, आजाद भारत में भी ये तारीख, नए युग के प्रारंभ के ऐसे ही ऐतिहासिक अवसर की साक्षी बनी है। 12 मार्च 2022 को इसी साबरमती आश्रम से देश ने आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत की थी। दांडी मार्च ने स्वतंत्र भारत की पवित्र भूमि के निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अमृत महोत्सव की शुरुआत से भारत का अमृत काल में प्रवेश हुआ। अमृत महोत्सव ने देश में जनभागीदारी का वैसा ही माहौल तैयार किया जैसा आजादी के पहले देखने को मिलता था।