India News (इंडिया न्यूज़), Lakshadweep: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप पहुंचकर जब वहां की तस्वीरें शेयर की तो लोगों ने अगली छुट्टियों में वहां जाने की इच्छा जताई, लेकिन इस सब से मालदीव की ट्रोल आर्मी यूं ही चिढ़ गई और लक्षद्वीप से अपनी तुलना करते हुए ऊंटपटांग ट्वीट करने लगी।
हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप पहुंचे थे, यहां से उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की, ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं, PM ने लक्षद्वीप के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देश के लोगों से खास अपील भी की, उन्होंने लिखा- ‘जो लोग एडवेंचर करना चाहते हैं, उनकी लिस्ट में लक्षद्वीप होना चाहिए, मैंने स्नॉर्कलिंग का प्रयास किया, यह आनंददायक अनुभव था, PM मोदी ने समुद्र किनारे सैर करने की तस्वीरें भी शेयर की हैं।’
In addition to the scenic beauty, Lakshadweep's tranquility is also mesmerising. It gave me an opportunity to reflect on how to work even harder for the welfare of 140 crore Indians. pic.twitter.com/VeQi6gmjIM
— Narendra Modi (@narendramodi) January 4, 2024
नतीजा ये हुआ कि इस समय ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के कई देशों में लक्षद्वीप की चर्चा होने लगी है और लक्षदीप टूरिस्म को लेकर क्वेरी भी बढ़ी, हालांकि, PM ने अपने ट्वीट में मालदीव का नाम तक नहीं लिया लेकिन सोशल मीडिया पर लोग पीएम के इस दौरे को भारत से बेरुखी और चीन से प्यार दिखा रहे मालदीव के लिए भी एक संदेश भी मान रहे हैं, लोग कह रहे हैं कि इसके जरिए PM मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को कड़ा झटका देने की कोशिश की है, सीधे न सही लेकिन अप्रत्यक्ष तरीके से ये सब मालदीव के लिए मुसीबत बन सकता है।
India creates yet another landmark. India’s first solar observatory Aditya-L1 reaches it’s destination. It is a testament to the relentless dedication of our scientists in realising among the most complex and intricate space missions. I join the nation in applauding this…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 6, 2024
PM मोदी की तस्वीरें देख जब बहुत से लोगों ने अगली छुट्टियों में विदेश की जगह यहां जाने की इच्छा जताई तो मालदीव की ट्रोल आर्मी बुरी तरह चिढ़ गई, PM ने ट्वीट में मालदीव का जिक्र तक नहीं किया था लेकिन वहां के ट्रोल्स अपने आप ही मालदीव और लक्षदीप की तुलना करने लगे हैं।
@RazzanMDV नाम की ID से एक शख्स दोनों जगहों की तस्वीरें शेयर कर लिखता है कि हमसे लक्षदीप की कोई तुलना ही नहीं है, हम शानदार रिसार्ट और लग्जरी टूरिज्म देते हैं।
https://twitter.com/RazzanMDV/status/1743367906187153670
इसे भी पढ़े: