होम / PM मोदी के लक्षद्वीप दौरे से चिढ़ा मालदीव, ट्रिप कैंसल होने लगे तो ट्रोल आर्मी को काम पर लगाया

PM मोदी के लक्षद्वीप दौरे से चिढ़ा मालदीव, ट्रिप कैंसल होने लगे तो ट्रोल आर्मी को काम पर लगाया

• LAST UPDATED : January 6, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Lakshadweep: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप पहुंचकर जब वहां की तस्वीरें शेयर की तो लोगों ने अगली छुट्टियों में वहां जाने की इच्छा जताई, लेकिन इस सब से मालदीव की ट्रोल आर्मी यूं ही चिढ़ गई और लक्षद्वीप से अपनी तुलना करते हुए ऊंटपटांग ट्वीट करने लगी।

हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप पहुंचे थे, यहां से उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की, ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं, PM ने लक्षद्वीप के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देश के लोगों से खास अपील भी की, उन्होंने लिखा- ‘जो लोग एडवेंचर करना चाहते हैं, उनकी लिस्ट में लक्षद्वीप होना चाहिए, मैंने स्नॉर्कलिंग का प्रयास किया, यह आनंददायक अनुभव था, PM मोदी ने समुद्र किनारे सैर करने की तस्वीरें भी शेयर की हैं।’

दुनिया में होने लगी लक्षद्वीप की चर्चा

नतीजा ये हुआ कि इस समय ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के कई देशों में लक्षद्वीप की चर्चा होने लगी है और लक्षदीप टूरिस्म को लेकर क्वेरी भी बढ़ी, हालांकि, PM ने अपने ट्वीट में मालदीव का नाम तक नहीं लिया लेकिन सोशल मीडिया पर लोग पीएम के इस दौरे को भारत से बेरुखी और चीन से प्यार दिखा रहे मालदीव के लिए भी एक संदेश भी मान रहे हैं, लोग कह रहे हैं कि इसके जरिए PM मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को कड़ा झटका देने की कोशिश की है, सीधे न सही लेकिन अप्रत्यक्ष तरीके से ये सब मालदीव के लिए मुसीबत बन सकता है।

चिढ़ गई मालदीव की ट्रोल आर्मी

PM मोदी की तस्वीरें देख जब बहुत से लोगों ने अगली छुट्टियों में विदेश की जगह यहां जाने की इच्छा जताई तो मालदीव की ट्रोल आर्मी बुरी तरह चिढ़ गई, PM ने ट्वीट में मालदीव का जिक्र तक नहीं किया था लेकिन वहां के ट्रोल्स अपने आप ही मालदीव और लक्षदीप की तुलना करने लगे हैं।

‘हमसे लक्षद्वीप की कोई तुलना ही नहीं’

@RazzanMDV नाम की ID से एक शख्स दोनों जगहों की तस्वीरें शेयर कर लिखता है कि हमसे लक्षदीप की कोई तुलना ही नहीं है, हम शानदार रिसार्ट और लग्जरी टूरिज्म देते हैं।

https://twitter.com/RazzanMDV/status/1743367906187153670

इसे भी पढ़े:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox