Friday, July 5, 2024
HomeAstrologySurya Dev Mantra: सूर्य देव को करना है प्रसन्न तो रविवार के...

Surya Dev Mantra: हिंदू पंचांग के अनुसार, रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है। इस दिन विधि-विधान के साथ सूर्य देव की पूजा की जाती है। ऐसा कहा जाता है कि अगर आपको सूर्य देव को प्रसन्न करना है तो रविवार से अच्छा कोई दिन नहीं है। वैसे तो हमें नित्य नियम से हर सुबह सूर्य देव को जल देना चाहिए लेकिन शास्त्रनुसार अगर आप रविवार के दिन सूर्य देव को जल चढ़ाने के साथ के इन मंत्रों का जाप करते हैं तो आप की हर मनोकामना पूर्ण होती है।

इन मंत्रों का करें जाप
  • ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।।
  • ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:।
  • ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ।
  • ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा ।।
  • ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर: ।।
रविवार के दिन ऐसे करें पूजा 

शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना गया है कि अगर आप रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा में इन मंत्रों का जाप करते हैं तो आप पर सूर्य देव की कृपा बनी रहेगी। यहीं नहीं अगर आप रविवार के दिन उगते हुए सूरज को तांबे के लोटे में जल लेकर लाल फूल, सिंदूर, अक्षत, मिश्री डालकर अर्घ्य देते हैं तो आपकी सभी परेशानियां दूर होंगी साथ ही भगवान सूर्य की विशेष कृपा भी प्राप्त होगी।

ये भी पढ़ें: याहू का कर्मचारियों को झटका, 20 फीसदी कर्मचारियों पर लटकी छंटनी की तलवार

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular