Monday, May 20, 2024
HomeDelhiAccident: दिल्ली में हुई बच्चे की मौत पर मां ने उठाए सवाल,...

Accident: दिल्ली में हुई बच्चे की मौत पर मां ने उठाए सवाल, बोली- कौन करेगा भरपाई ?

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Accident: दिल्ली के शाहदरा इलाके के फर्श बाजार इलाके में निर्माणाधीन इमारत की छत गिरने से मलबे में दबकर सात साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने इस मामले में इमारत के मालिक और ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित परिवार इमारत के साथ खाली प्लॉट में प्लास्टिक शेड में रहता था। मृतक बच्चे का पिता उसी इमारत के निर्माण में राजमिस्त्री का काम करता है।

छत गिरने से मौत

मृतक सात साल के बच्चे के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह पिछले 20 दिनों से इमारत के निर्माण के साथ खाली प्लॉट में प्लास्टिक शेड में रह रहा था। उन्होंने यह भी कहा कि इमारत निर्माण वाली जगह पर प्लास्टिक शेड में रह रहा परिवार कभी भी हादसे की चपेट में आ सकता है, लेकिन उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

ये भी पढ़े: Viral: बहन की शादी से पहले सड़क पर रोता मिला Zomato का डिलीवरी एजेंट,…

बिल्डिंग के मलबे में दबा

डीसीपी शाहदरा सुरेंद्र चौधरी के अनुसार मृतक के पिता ने बिल्डर से रहने के लिए सुरक्षित जगह देने को कहा था, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया। पीड़ित परिवार एमपी के टीकमगढ़ का रहने वाला है। दर्दनाक घटना को याद करते हुए उन्होंने बताया कि जब वे बिल्डिंग बना रहे थे, तो मेरा बेटा बंटी बिल्डिंग के मलबे में दब गया। उन्होंने बेटे को मलबे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय थाने ने बिल्डर और ठेकेदार के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कौन करेगा भरपाई ?

बच्चे की मां ज्योति ने कांपती आवाज में कहा, हम दिन-रात मेहनत करते हैं। ताकि बच्चे की जिंदगी बेहतर हो सके। जिंदगी की इस टाइम में हमने सब कुछ खो दिया है। हमारी गरीबी को देखते हुए ठेकेदार ने हमें पैसे देने का वादा किया है, लेकिन जो नुकसान हमें हुआ है, उसकी भरपाई कौन करेगा?

ये भी पढ़े: Delhi Weather : दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम, जानिए आज की लेटेस्ट अपडेट

SHARE
- Advertisement -
Nidhi Jha
Nidhi Jha
Journalist, India News, ITV network.
RELATED ARTICLES

Most Popular