Monday, May 20, 2024
HomeDelhiNursery Admission: EWS श्रेणी के दाखिलों का बढ़ा इंतजार, जानें कब तक...

Nursery Admission: EWS श्रेणी के दाखिलों का बढ़ा इंतजार, जानें कब तक मिलेगी गुड न्यूज!

India News Delhi(इंडिया न्यूज),Nursery Admission: राजधानी के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के लिए नर्सरी में सामान्य वर्ग के लिए प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। लंबे इंतजार के बाद भी आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित वर्ग (डीजी), विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) श्रेणी की सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।

ये भी पढ़े: Delhi: पिछले जन्म में शहीद हुए थे केजरीवाल, जानिए सुनीता केजरीवाल ने क्या क्या…

परेशान पेरेंट्स काट रहे चक्कर

नया सत्र 3 अप्रैल से शुरू होगा। इसके बावजूद शिक्षा निदेशालय ने अभी तक इस संबंध में कार्यक्रम जारी नहीं किया है। इसे लेकर अभिभावकों में नाराजगी है। इसके चलते कई अभिभावक ईडब्ल्यूएस श्रेणी के दाखिले के लिए स्कूलों के चक्कर लगा रहे हैं। वहीं 8 मार्च को एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह से खत्म हो गई थी।

जल्द जारी हो सकते हैं दिशा-निर्देश

वहीं, शिक्षा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ईडब्ल्यूएस वर्ग के दाखिले से संबंधित दिशानिर्देश और अधिसूचना इस सप्ताह तक जारी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर स्कूलों ने सीटों के संबंध में आंकड़े दे दिये हैं। इसे सूचीबद्ध किया जा रहा है।

ये भी पढ़े: Crime: लड़के लड़कियों की ज़िंदगी से ये कैसा खेल, दिल्ली पुलिस 4 लोगों को…

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular