Monday, May 20, 2024
HomeNCRNoida : मुंह पर कवर लगा कर... नोएडा में कुत्तों को लेकर...

Noida : मुंह पर कवर लगा कर... नोएडा में कुत्तों को लेकर बढ़ रहे विवाद के बीच DM का निर्देश

India News (इंडिया न्यूज़) Noida : जहाँ पहले हिन्दू घरों में गाय पाला जाता था। आज वहां कुत्ता पालना एक फैशन बन गया है। इतना ही नहीं लोग कुत्तों को लेकर काफी पोसेसिव भी है। बता दें, हालिया दिनों में नोएडा-ग्रेनो (Noida) में लोगों पर कुत्तों के लगातार हमले का मामला काफी तूल पकड़ता दिख रहा था ।

अब नोएडा-ग्रेनो में लोगों पर कुत्तों के लगातार हमले से बढ़ते विवादों के बीच अब गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया की गाइडलाइन जारी की हैं।

जिला अधिकारी ने दिए निर्देश

बता दें, गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने आरडब्ल्यूए सरकारी और गैर सरकारी अलावा AOA के पदाधिकारियों के लिए निर्देश जारी की है। जिसमे कहा गया कि कुत्तों को घूमाते वक्त उसके मुंह को बंद कर रखे। कुत्तों को सोसायटी और सेक्टरों के अंदर खाना खिलाने के लिए एकांत जगह को निश्चित करे।

फीडिंग प्वाइंट बनाएं ..’

DM ने आगे अपने निर्देश में कहा कि कुत्तों की नसबंदी और वक्त पर टीकाकरण दे। कुत्तो के लिए निवासी और सेक्टरों की वेलफेयर एसोसिएशन मिलकर फीडिंग प्वाइंट का चुनाव करे। आगे कहा कि जानवरों के प्रति क्रूरता न करे। अगर किसी ने क्रूरता तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़े:
SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular