Monday, July 8, 2024
HomeTech5G Smartphone: खरीदने वाले हैं नया 5G फोन, तो इन बातों को...

5G Smartphone: भारत में 5G सेवा को लांच कर दिया गया है। इसमें सबसे आगे निकलते हुए एयरटेल 5जी सेवा शुरू करने वाली पहली दूरसंचार कंपनी बन गई है। एयरटेल 8 शहरों में 5G लॉन्च कर चुकी है और आने वाले महीनों में और अधिक शहरों में कवरेज बढ़ाने की योजना चल रही है। इसके अलावा रिलायंस जियो ने कहा है कि दिवाली के आसपास 5जी सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। Vodafone-Idea भी जल्द ही 5जी सेवा शुरू करने वाली है। ऐसे में अगर आप 5G फोन खरीदने वाले हैं तो य आपके लिए काम का खबर है। ये बातें आपको फोन लेते समय ध्यान रखनी चाहिए।

mmWave और sub-6Ghz का देखें सपोर्ट

5G फोन खरीदते समय देखना चाहिए कि क्या चिप और फोन में mmWave और sub-6GHz का सपोर्ट है। क्योंकि mmWave 5G बैंड सबसे अच्छी 5G स्पीड देता है। वहीं, sub-6GHz बैंड का भी यहीं है, लेकिन तकनीकी रूप से इन दोनों को सपोर्ट करने वाले फोन अच्छी स्पीड उपलब्ध करा सकते हैं।

​चेक करें सपोर्टेड बैंड की संख्या

आपको ध्यान देना होगा कि आपका फ़ोन भारत में 5G का सपोर्ट करता हो और उसमें 11 या इससे ज्यादा 5G बैंड हों।

लेटेस्ट फोन का करें चुनाव

नया फोन लेते समय हाल ही में लॉन्च किए गए नए स्मार्टफोन को खरीदना चाहिए। नए फोनों में बेहतर चिपसेट होगा। साथ ही 5G स्पीड और कवरेज के लिए एंटीना मिलता है।

​बैटरी लाइफ का रखें ध्यान

5G इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए फोन की बैटरी की खपत भी ज्यादा होगी। इसलिए न्यूनतम 5000mAh की बैटरी वाला फोन खरीदें। 4500mAh से कम वाला फोन बिलकुल न लें।

बजट के अनुसार लें 5G फोन

बाजार में 15000 की रेंज में काफी 5जी उपलब्ध हैं। लेकिन ये फोन लेते समय आपको कैमरा, रैम, स्टोरेज, डिसप्ले साइज से समझौता करना पड़ सकता है।

नियमित अपडेट होने वाला फोन ही लें

5G फोनों में लगातार अपडेट आती रहती है। ऐसे में उस फोन को चुनें जो लगातार अपडेट देते हों या जो नियमित समय पर सॉफ़्टवेयर अपडेट देता हो।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 5 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, यहां पढ़ें इससे जूड़ी पूरी जानकारी

 

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular