होम / 5G Smartphones: 5G फोन खरीदने का कर रहे विचार, तो चुन सकते हैं ये शानदार स्मार्टफोन

5G Smartphones: 5G फोन खरीदने का कर रहे विचार, तो चुन सकते हैं ये शानदार स्मार्टफोन

• LAST UPDATED : November 12, 2022

5G Smartphones: अमेजन के ‘डील ऑफ द डे’ ऑफर में कई प्रो़डक्ट्स काफी सही कीमत में मिल जाते हैं। इस ऑफर में कई कई ब्रांड के स्मार्टफोन शामिल हैं। हाल ही में देश के कुछ शहरों में जियो और एयरटेल ने 5G सेवा की भी शुरूआत कर दी है। ऐसे में अगर आप 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करने के लिए एक 5G मोबाइल लेना चाहते हैं, तो इनमें से किसी एक स्मार्टफोन को चुन सकते हैं।

Tecno Pova 5G

अमेजन पर ये मोबाइल 13,400 रुपये की छूट के साथ 15,599 रुपये की कीमत पर मिल रहा है। इस स्मार्टफोन में 6.9-इंच FHD+ डॉट-इन डिस्प्ले आती है, जो 120Hz को सपोर्ट करती है। ये फोन 900 5G चिपसेट, 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस फ़ोन में डुअल-सिम का विकल्प के साथ दोनों सिम पर 5G सपोर्ट की सुविधा मिलती है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए इस फ़ोन में आपको 6000mAh बैटरी यूनिट मिलती है।

OnePlus 10T 5G

ये स्मार्टफोन अमेजन पर 5,000 रुपये की डिस्काउंट के बाद 50,999 रुपये की कीमत में मिल रहा है। इस फ़ोन में 6.7-इंच का Fluid एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस 5G मोबाइल में आपको स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 मोबाइल प्लेटफॉर्म चिपसेट मिलता है। इस फोन की स्टोरेज क्षमता 12GB रैम और +256GB की है। इसके साथ ही ये मोबाइल Android 12 पर बेस्ड OxygenOS पर काम करता है। वहीं, इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ, 4800 mAh की बैटरी मिलती है।

Samsung Galaxy M13 5G

अमेज़न पर इस स्मार्टफोन पर 3,500 रुपये की छूट मिल रही है। छूट के बाद ये स्मार्टफोन 15,999 रुपये में मिल रहा है। इस 5G मोबाइल में में 6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले आता है। इसमें आपको 12GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाती है। इसे आप 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं। ये 11 5G बैंड और One UI Core 4 चलाता है। वहीं, इसमें 50MP+2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप आता है और 5000mAh की बैटरी यूनिट उपलब्ध होती है।

ये भी पढ़ें: हेयर फॉल से हैं परेशान, तो लगाएं ये होममेड हेयर मास्क, बाल होंगे घने और खूबसूरत

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox