Airtel: एयरटेल ने बीते सप्ताह अपने मिनिमम प्लान को महंगा किया था। जिसके बाद से Airtel के Prepaid यूजर्स को सिम एक्टिव रखने के लिए ज्यादा महंगा रिचार्ज प्लान लेना होगा। बीते साल कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्सान्स को महंगा किया था। वहीं अब लग रहा है कि कंपनियां एक बार फिर रिचार्ज प्लान्स महंगा कर रही हैं।
बता दें कि एयरटेल यूजर्स को पहले सिम चालू रखने के लिए 99 रुपये वाला प्लान लेना होता था। इस प्लान में यूजर्स को 99 रुपये का टॉकटाइम, 2.5 पैसे प्रति सेकंड वॉयस कॉल और 200MB डेटा दिया जा रहा था। वहीं, बीते हफ्ते इसकी कीमत को कंपनी ने दो टेलीकॉम सर्किल हरियाणा और उड़ीसा में बढ़ा दिया है।
रिपोर्ट में सामने आया है कि इन दोनों सर्किल में मिनिमम रिचार्ज प्लान बढ़ाने का बाद कंपनी दूसरे सर्किल में भी रिचार्ज प्लान्स को महंगा कर सकती है। बता दें कि इन दोनों सर्किल में मिनिमम रिचार्ज प्लान को 155 रुपये कर दिया गया है।
बता दें कि इस 155 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉल, 1GB डेटा और 300 SMS के मिलता है। इसकी वैलिडिटी 24 दिन की है। फिलहाल हरियाणा और उड़ीसा में सिम चालू रखने के लिए कम से कम 155 रुपये वाला प्लान लेना होगा
अभी जियो और दूसरी कंपनियों ने अपने मिनिमम रिचार्ज को मंहगा नहीं किया है। लेकिन अक्सर एक टेलीकॉम कंपनी के प्लान महंगे होने के बाद दूसरी कंपनियां भी अपने रिचार्ज प्लान को महंगा करने लगती हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जल्द दोबारा प्रीपेड प्लान की कीमत में इजाफा हो सकता है।
ये भी पढ़ें: जंगल से मिले अवशेषों की आई रिपोर्ट, श्रद्धा के पिता से मैच हुआ DNA