होम / Amazon Deal: 24 घंटे तक मिलेगी ताजी सांस, हर जगह ले जा सकते ये पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर

Amazon Deal: 24 घंटे तक मिलेगी ताजी सांस, हर जगह ले जा सकते ये पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर

• LAST UPDATED : November 7, 2022

Amazon Deal:

Amazon Deal: इस समय हमारे चारों तरफ प्रदूषित हवा फैली हुई है। जिससे बचने के लिए हर किसी को एक अच्छा एयर प्यूरीफायर की जरूरत है। लेकिन आप घर के लिये एयर प्यूरीफायर खरीद भी लें तो कार में, ऑफिस में और बाकी जगह भी हवा तो प्रदूषित ही मिलेगी। इस पॉल्य़ूशन से बचने के लिए पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर आ गया है। इनको चार्ज करना बेहद आसान है और साइज में बहुत छोटे होने की वजह से अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं। इसको कार, ऑफिस में भी साथ रख सकते हैं।

1-SHARP Automotive

  • शार्प ब्रांड में कई पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर मिल रहे हैं जिनको कार में साथ ले जा सकते हैं। ऑफिस डेस्क पर रख सकते हैं और घर पर भी वर्क स्टेशन पर यूज कर सकते हैं।
  • इस एयर प्यूरीफायर में प्लाज्माक्लस्टर ऑयन टेक्ऩलोजी है जिसमें -ve और +ve आयन्स निकलते हैं और ये दोनों कॉम्पोनेंट हवा में भी पाये जाते हैं और इनका काम हवा को क्लीन करना है। उसी तरह प्लाज्माक्लस्टर ऑयन टेक्ऩलोजी में निकलने वाले -ve और +ve आयन्स हवा को क्लीन करते हैं ये बड़ी कार या उतने एरिया को प्यूरीफाई कर सकता है।

2-Reffair AX30

  • ये अमेजन का बेस्ट सेलर पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर है ये जो कार या घर दोनों जगह काम आ सकता है। इस एयर प्यूरीफायर की कीमत है  4,000 रुपये जो सेल में 2,599 रुपये में मिल रहा है। इस एयर प्यूरिफायर को आप किसी कमरे में, बेडरूम में या फिर कार में यूज कर सकते हैं।
  • ये 48 घंटे से ज्यादा देर तक काम कर सकता है. इसमें हाई ग्रेड AX30 H13 HEPA फिल्टर लगे हैं जो 99.97% धूल, धुंआ, सिगरेट का धुआं, स्मैल, मोल्ड या पेट्स के बाल और दूसरे स्माल पार्टिकल्स को पूरी तरह हटा देता है। यह उन लोगों के लिए परफेक्ट है जिन्हें सीजनल एलर्जी, खांसी या पॉल्यूशन से दूसरी बीमारियां होती है।

3-AirTamer A310

अमेजन पर कई गले में पहनने वाले एयर प्यूरीफायर भी मिल रहे हैं। इसकी कीमत 9,999 रुपये है और ये रीचार्जेबल एयर प्यूरीफायर है। इसको गले में पहनने पर लगभग 3 फुट का एरिया कवर होता है जिससे जो सांस आप लेते हैं वो क्लीन होकर जाती है। ये 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाते हैं और फिर करीब 7 घंटे तक चल जाते हैं। इन वियरेबल एयर प्यूरीफायर में किसी फिल्टर या दूसरे इक्विमेंट की जरूरत नहीं। ये एयर प्यूरीफायर 5 मिनट में करीब हवा को 99% क्लीन कर देता है।

 

ये भी पढ़े: सुकेश का पत्र बना बवाल, भाजपा बोली- सत्येंद्र जैन को यूपी की जेल में भेजो

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox