Ambrane Wise Eon Pro:
Ambrane ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Ambrane Wise Eon Pro को लॉन्च कर दिया है। इस वॉच को 2 हजार से भी कम कीमत पर पेश किया गया है। लेकिन अगर आप इस वॉच की खासियत जानेंगे तो हैरान हो जाएंगे। Ambrane Wise Eon Pro में ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ ब्राइट डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। वॉच में 100+ वॉच फेसेस और 100+ स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट दिया गया है। चलिए आपको बताते है वॉच के अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में…
Ambrane Wise Eon Pro के फीचर्स
Ambrane Wise Eon Pro स्मार्टवॉच में 1.85 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है, जिसकी LucidDisplayTM डिस्प्ले में 240×280 रिजॉल्यूशन सपोर्ट आता है। डिस्प्ले में 550 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। Ambrane का दावा है कि वॉच में 25 फीसदी ब्राइट डिस्प्ले और हाई विजिबिलिटी मिलती है। वॉच में स्क्रैच-रेजिस्टेंट 2.5D ग्लास भी मिलता है। वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग, इंटरैक्टिव डायल, लाइव वॉच फेसेस, कस्टमाइजेबल विजेट और पर्सनलाइजेशन का सपोर्ट दिया गया है।
Ambrane Wise Eon Pro के स्पेसिफिकेशन्स
स्मार्टवॉच में ब्लड ऑक्सीजन (SpO2), स्लीप, हार्ट रेट और फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग जैसे सेंसर मिलते हैं। वॉच की सबसे बड़ी खासियत की बात करें तो इसके साथ 280mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि वॉच को एक बार फुल चार्ज करने पर 10 दिन की बैटरी लाइफ और 25 दिनों तक स्टैंडबाय टाइम मिलता है। वहीं Ambrane Wise Eon Pro में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.0 का सपोर्ट और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग भी है।
Ambrane Wise Eon Pro की कीमत
कंपनी ने इस समार्टवॉच को चार कलर ऑप्शन रेड, ब्लू, ग्रीन और ब्लैक में लॉन्च किया गया है। वॉच की कीमत 5,999 रपये रखी गई है, लेकिन स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इसे 1,799 रुपये की कीमत पर बेच रही है। Ambrane Wise Eon Pro को 13 अक्तूबर से ही कंपनी की वेबसाइट और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें: चीन को मिलेगा बड़ा झटका, Apple भारत में शिफ्ट करेगी iPhone प्रोडक्शन का बड़ा हिस्सा