होम / Apple iphone Battery: iPhone के Battery इंडिकेटर को लेकर रहते हैं परेशान, यहां जानें इसका पूरा प्रोसेस

Apple iphone Battery: iPhone के Battery इंडिकेटर को लेकर रहते हैं परेशान, यहां जानें इसका पूरा प्रोसेस

• LAST UPDATED : December 1, 2022
Apple iphone Battery:

Apple iphone Battery: जैसा की आप जानते हैं कि Apple अब अपने फोनो में बैटरी परसेंटेज इंडिकेटर नहीं देता है। हालांकि कंपनी पहले यह सुविधा को देती थी लेकिन आईफोन X के बाद से कंपनी ने डिस्प्ले के टॉप पर से यह सुविधा हटा दी। लेकिन अब iphone यूजर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है आइए इस खबर के माध्यम से हम जानते हैं कि ये कैसे संभव हैं।

कंपनी ने फिर से शुरू किया बैटरी परसेंटेज इंडिकेटर

बता दें कि न्यू  iOS 16 अपडेट रोल आउट के साथ, Apple ने iPhones पर बैटरी परसेंटेज इंडिकेटर को फिर से शुरू कर दिया है और इस बार बैटरी प्रतिशत इंडिकेटर बैटरी आइकन के अंदर स्थित है। अगर आपके पास आईओएस 16.1 या नए संस्करण पर चलने वाला लेटेस्ट आईफोन है, तो आप IOS 16 में बैटरी परसेंटेज कैसे शो कर सकते हैं इस बात की जानकारी हम आपको बताने वाले हैं।

बैटरी परसेंटेज इंडिकेटर को ऐसे करें एनेबल 

सबसे पहले आप यह कंफर्म करें कि आपका iPhone का ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 16.1 पर नए संस्करण पर अपडेटेड है या नहीं। आईफोन के इस नए अपडेट की सुविधा बिना नॉच वाले iPhone SE 2022, नॉच वाले iPhone और यहां तक ​​कि डायनामिक आइलैंड वाले iPhone 14 Pro सहित सभी iPhone के साथ मिल रही है।  आइए इसे कैसे एनेबल करें इसके बारे में जानते हैं।

  • अपने आईफोन को अनलॉक करें
  • अब इसकी सेटिंग्स में जाएं
  • यहां बैटरी पर क्लिक करें
  • और बैटरी परसेंटेज इंडिकेटर को एनेबल कर दें।

ये भी पढ़ें: देश को आज मिलेगा Digital Currency का तोहफा, इन शहरों में होगी लॉन्चिंग

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox