होम / Apple: iPhone 14 Plus की बिक्री आज से शुरू, जानें स्पेसिफिकेशन, रेट और ऑफर्स

Apple: iPhone 14 Plus की बिक्री आज से शुरू, जानें स्पेसिफिकेशन, रेट और ऑफर्स

• LAST UPDATED : October 7, 2022

Apple: एपल आईफोन 14 प्लस (Apple iPhone 14 Plus) की पहली सेल की घोषणा हो गई है। इस फोन की बिक्री को को आज से शुरू कर दिया गया है। इस फोन को ऑनलाइन एपल स्टोर से खरीदा जा सकता है। एपल ने हाल ही में आईफोन 14 सीरीज के तहत iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को लॉन्च किया है। बता दें कि इनमें से तीन आईफोन की सेल पहले से ही शुरू हो चुकी थी। कपंनी अब Apple iPhone 14 Plus को पहली बार खरीदने के लिए उपलब्ध करा रही है।

Apple iPhone 14 Plus की कीमत

Apple iPhone 14 Plus में आपको ब्लू, पर्पल, मिडनाइट ब्लैक, स्टारलाइट और रेड कलर ऑप्शन में मिल जाते हैं। आईफोन 14 प्लस तीन स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध है, इसके 128GB वेरियंट का दाम 89,900 रुपये, 256GB का रेट 99,900 रुपये और 512GB वेरियंट की कीमत 1,19,900 रुपये है।

ये मिलेंगे ऑफर्स-

Apple iPhone 14 Plus खरीदने पर ग्राहकों को HDFC बैंक के क्रेडिट पर 5,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन मिलेगा। ग्राहक अगर बजाज फाइनेंस कार्ड से Apple iPhone 14 Plus खरीदते हैं तो 3,746 की शुरुआती मासिक किश्त पर आईफोन को खरीदने का एक अच्छा अवसर मिलेगा। वहीं, 0 डाउन पैमेंट और 24 महीने तक का नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा। ये ऑफर HDFC बैंक ग्राहकों के लिए भी मान्य है। इसके अलावा Apple iPhone 14 Plus खरीदने पर ग्राहकों को 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन- 

iPhone 14 Plus में 6.7 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले मौजूद है, जो (1284×2778 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 458 ppi के साथ मिलती है। डिस्प्ले के साथ 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट है। iPhone 14 Plus में ए15 बायोनिक प्रोसेसर है, जो 5 कोर जीपीयू के साथ मिलता है। आईफोन 14 प्लस में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। आईफोन के साथ ई-सिम और सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी दिया जाता है।

ये भी पढ़ें: शुक्रवार के दिन इन 6 राशि वालों को बरतनी होगी सावधानी, यहां पढ़ें आज का राशिफल

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox