होम / Best Camera Phone: किसी भी समय फोटो क्लिक करने के लिए बेहतरीन हैं ये फोन, देते हैं बेस्ट क्वालिटी

Best Camera Phone: किसी भी समय फोटो क्लिक करने के लिए बेहतरीन हैं ये फोन, देते हैं बेस्ट क्वालिटी

• LAST UPDATED : December 5, 2022

Best Camera Phone:

Amazon Deal On Best Camera Phone: दिन, सुबह या रात किसी भी वक्त फोटो लेने के लिए इन टॉप 5 फोन का कैमरा बेस्ट है। इन फोनो में 108 MP कैमरा, ज़ूम सेंसर वाइड कैमरा, अल्ट्रा वाइड और कमाल का सेल्फी कैमरा आता है। इसने किसी भी पार्टी में, घूमने जाने पर या किसी भी इवेंट में फोटो या वीडियो क्लिक करने पर A-1 क्वालिटी मिलती है।

Apple iPhone 14 Pro Max 

न्यू लॉन्च iPhone 14 Pro Max  का कैमरा सबसे एडवांस है। इस फोन में 48MP का प्रो ट्रिपल कैमरा मिलता है। साथ ही एडवांस क्वाड पिक्सल सेंसर है। इसमें सिनेमेटेक मोड है जिससे 4K HDR वीडियो बनाई जा सकती है। इसके साथ इसमें एक्शन मोड है जिससे फोन से वीडियो बनाने के लिये गिंबल या ट्राईपॉड की नहीं पड़ती है। इसके के कैमरे के फोटो की डिटेलिंग का कोई मुकाबला नहीं है। इस शानदार फोन की कीमत 1,89,900 रुपये है और फोन पर 13,350 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलता है।

OnePlus 10 Pro 5G  

OnePlus 10 Pro 5G का कैमरा बेहद अच्छा है। इसका कैमरा Hasselblad ने बनाया है जो प्रोफेशनल कैमरे बनाने के लिये फेमस है। फोन में 48 MP का मेन कैमरा, 50 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा आता है। इसमें 1/1.56” साइज के सेंसर दिये गए हैं। इसके साथ ही 8 MP Telepoto लेंस दिये हैं। वहीं, 2 MP Monochorme कैमरा और 32 MP का सेल्फी कैमरा है। इस फोन का दाम 66,999 रुपये है लेकिन Amazon डील में ये आपको 61,999 रुपये में मिल रहा है।

Samsung Galaxy S22 Ultra 5G

Samsung Galaxy S22 Ultra भी इसमें शामिल है। इस फोन में 108MP का क्वाड कैमरा मिलता है। बता दें कि इस फोन में 4 कैमरे हैं जिसमें प्राइमरी लेंस 108MP का अल्ट्रा वाइड है। इसमें 10x ऑप्टिकल जूम जैसा फीचर दिया गया है। इस फोन में 40MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन से नाइट फोटोग्राफी भी बहुत कमाल की होती है। इस फोन के कैमरे में सेंसर हैं, जिनसे ज्यादा लाइट आ पाती है। इस फोन का रेट 1,31999 रुपये है लेकिन Amazon ऑफर में ये आपको पूरे 31% के डिस्काउंट पर मिल रहा है जिसके बाद इसे आप 90,450 रुपये में खरीद सकते हैं।

Xiaomi 12 Pro 5G

बता दें कि ये Xiaomi का फ्लैगशिप फोन है। इस फोन में तीन 50MP के कैमरे हैं। इसमें पहला 50MP का टेलीफोटो कैमरा है, जिससे आप क्लोजअप या नॉर्मल फोटो क्लिक कर सकते हैं। वहीं, दूसरा 50MP का वाइड कैमरा है, जिससे आप दूर के फोटो क्लिक कर सकते हैं। इसके साथ ही तीसरा 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है, जिससे और भी ज्यादा डेप्थ आती है और काफी डिस्टेंस से पिक्चर क्लिक की जा सकती है। इसमें एक शानदार पोट्रेट मोड है। इसमें प्रो फोकस और अल्ट्रा नाइट मोड आता है जिनसे रात में भी क्लीयर फोटो खींच ली जा सकती हैं। इस फोन में आई ट्रैकिंग फोकस है। इतना ही नहीं इसमें मोशन कैप्चर का भी फीचर है। ये 32MP के सेल्फी कैमरे के साथ आता है। इस फोन का दाम 79,999 रुपये है लेकिन डील में आप इसे 31% के डिस्काउंट के साथ 54,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें कि  इस फोन पर 9,250 हजार रुपये तक का एडिशनल कैशबैक भी है।

Vivo V23 Pro 5G

ये वीवो का सबसे बेहतरीन कैमरे वाला फोन है जिसमें 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। इस फोन में 108MP के साथ ही 8MP और 2MP के कैमरे और हैं। इसका सेल्फी कैमरा भी कमाल का है। जो कि डुअल कैमरा है, जिसमें पहला 50 MP का और दूसरा 8 MP का कैमरा है। इस फोन की कीमत 41,990 रुपये है। वहीं, 10% के डिस्काउंट के बाद ये आपको 37,980 रुपये में मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: ओप्पो यूजर्स को जल्द मिलने वाला है लेटेस्ट Android 13-बेस्ड अपडेट, जानें क्या आपका फोन भी है शामिल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox