Best Smart Watch: आज के समय में स्मार्ट वॉच का चलन तेजी से बढ़ रहा है। भारतीय स्मार्ट वॉच बाजार में भी इस साल तेजी देखने को मिली है। रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2022 में स्मार्ट वॉच का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या सबसे अधिक रही। वहीं, आने वाले सालों में ये संख्या और बढ़ेगी, ऐसा होने का सबसे बड़ा कारण है कम रेट।
कुछ साल पहले तक ज्यादातक स्मार्ट वॉच 10,000 रुपये से अधिक की कीमत पर मिलती थी। यही वजह है कि लोग इन्हें नहीं खरीद पाते थे। हालांकि बीते कुछ सालों में नॉइज और फायरबोल्ट जैसे ब्रांडो ने भारतीय बाजार में सस्ती स्मार्ट वॉच लांच कर क्रांति ला दी है और शाओमी और वनप्लस जैसे बड़े ब्रांडों को कड़ी टक्कर दी है। ऐसे में ये बड़े ब्रांड प्राइस टैग को कम करने के लिए मजबूर कर दिया है। ऐसे में अगर आप अच्छी स्मार्ट वॉच बजट रेंज के अंदर खरीदना चाहते हैं इन्हें चुन सकते हैं।
बता दें की वनप्लस ने इस साल भारत में अपनी पहली नॉर्ड सीरीज की वॉच पेश की है। ऐसे में इसकी कीमत 4,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत के साथ ये वैल्यू फॉर मनी स्मार्ट वॉच से कम नहीं है। ये स्मार्ट वॉच शानदार डिस्प्ले, स्पोर्ट्स मोड, 10 दिन की बैटरी, spo2, हार्ट बीट रेट, स्ट्रेस मॉनिटर और पीरियड्स ट्रैकर के साथ मिलती है।
इसके साथ ही रियल मी वॉच 3 आपको 3,499 रुपये में मिल जाएगा। स्मार्ट वॉच में 7 दिन का लम्बा बैटरी बैकअप आता है। अच्छी बात यह है कि ये स्मार्ट वॉच आईफोन के साथ अच्छे तरीके से काम करती है। वहीं, आप कॉलिंग आदि इस वॉच से कर सकते हैं।
अमेजफिट Bip सीरीज़ लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय है क्योंकि अमेजफिट बीप 3 वॉच आकर्षक कीमत के साथ मिलती है। इसका दाम बाजार में 3,499 रुपये है जो स्लीप ट्रैकर, हार्ट रेट, spo2 व मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है।
इस कंपनी के सब- ब्रांड रेडमी ने इस साल के शुरू में ‘रेडमी वॉच टू लाइट’ नाम से स्मार्ट वॉच विद फिटनेस बैंड लॉन्च किया है। इस स्मार्ट वॉच में spo2 ट्रैकर, स्ट्रेस और स्लिप साइकिल के लिए ट्रैकर, 120 प्लस डिजिटल घड़ी के कई चेहरे और पीरियड्स ट्रैकर आता है। बता दें कि इस स्मार्ट वॉच की कीमत 3,499 रुपये है।
ये भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल एक बार फिर करेंगे विपश्यना साधना, नए साल पर लौटेंगे वापस