India News (इंडिया न्यूज),Smartphone Under 10000 : जब हमें स्मार्टफोन खरीदना होता है तो हमारे सामने अनेकों ऑप्शन आ जाते हैं। जो कई बार कन्फ्यूजन की स्थिति भी बना देते हैं। इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं जो कम बजट रेंज में शानदार फीचर्स के साथ पेश किए जाते हैं। बता दें, 10 हजार से कम के बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट में पोको और रिलयमी समेत कई कंपनियों के फोन शामिल हैं। तो आइए इनके बारे में जानते हैं।
Poco M6 Pro 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.79 इंच FHD+ डिस्प्ले मिलती है। कंपनी ने फ़ोन के डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया है। साथ ही यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC द्वारा संचालित है। आउट ऑफ द बॉक्स यह एंड्रॉइड 13 आधारित MIUI 14 पर चलता है और 2 प्रमुख OS अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट भी इसमें उपलब्ध हैं।
इस फोन में 6.74 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 600x 720 पिक्सल है, साथ में 90Hz रिफ्रेश रेट और 450 निट्स पीक ब्राइटनेस है। फोन में परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट मिलता है। यह स्मार्टफोन 8GB तक रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के सपोर्ट के साथ ग्राहकों के लिए पेश किया जाता है।
बता दें, Realme के इस फोन में 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 560 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करने वाली 6.74 इंच की डिस्प्ले मिलती है। इस स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस सुनिश्चित करने के लिए हीलियो जी85 प्रोसेसर कंपनी की ओर से दिया गया है। इसके अलावा इस फ़ोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया भी शामिल है।
स्वदेशी कंपनी लावा के द्वारा भी बेहद कम रेंज में लावा ब्लेज 5G पेश किया गया है। इस फ़ोन में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ IPS डिस्प्ले मिलेगा। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले एक फ्लैट एज डिजाइन है और वॉटर ड्रॉप-नॉच के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC चिपसेट भी कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए पेश किया है।