Call Recording: जब आप मोबाइल पर बात कर रहे होते हैं, तो बातों-बातों में कुछ बातें ऐसी भी हो जाती हैं जो नहीं होनी चाहिए थी और बाद में उन बातों पर बखेड़ा खड़ा हो जाता है। लेकिन थोड़ी सी सावधानी से आप इस तरह की चीजों से बच सकते है। इतना ही नहीं सावधानी के तौर पर भी आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है ताकि आप कॉल रिकॉर्डिंग जैसी चीजों से बच सके।
बता दें कि कई देशों में काल रिकॉर्डिंग करना गैर कानूनी माना जाता है। इसी वजह से गूगल, थर्ड पार्टी ऐप यानि किसी और ऐप के द्वारा कॉल नहीं रिकॉर्ड की जा सकती। अब आप केवल स्मार्टफोन में इनबिल्ट ऐप से ही कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।
इतना ही नहीं अब जितने भी नए मोबाइल फोन मार्केट में आ रहे है उनमें कॉल रिकॉर्डिंग करने पर काल रिकॉर्डिंग की अनाउंसमेंट की आवाज आती है। जिसे सुनकर आप समझ सकते हैं, कि सामने वाला व्यक्ति आपकी कॉल रिकॉर्ड कर रहा है।
यदि आपको फोन पर किसी से बात करते समय बीच-बीच में बीप की आवाज सुनाई दे, तो आप समझ लीजिये कि आपकी बात की रिकॉर्डिंग की जा रही है। जैसे ही आप मोबाइल पर आने वाली किसी भी कॉल को उठाते ही लंबी सी बीप की आवाज आती है, तो आप समझ जाएं कि आपकी कॉल रिकॉर्डिंग चल रही है।
ये भी पढ़ें: गाड़ी चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो जा सकती है आपकी जान